Latest News

पांच वर्षीय कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा


नीति आयोग के विजन 2022 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में पांच वर्षीय कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा ज्वाईंट सेके्रटरी भारत सरकार 2022 के लिए जनपद प्रभारी ज्योत्सना सिटलिंग द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में की गयी।

रिपोर्ट  - 

    हरिद्वार। नीति आयोग के विजन 2022 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में पांच वर्षीय कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा ज्वाईंट सेके्रटरी भारत सरकार 2022 के लिए जनपद प्रभारी ज्योत्सना सिटलिंग द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में की गयी। नीति आयोग के विजन 2022 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार को विकसित जनपद की श्रेणी में लाने के लिए जनपद की पोषण और स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्किल डवलपमेंट, विद्युत, सड़क एवं पेयजल व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा विशेष कार्य योजना पर जनपद कार्य कर रहा है। श्रीमती सिटलिंग द्वारा जनपद के दो वर्ष के कार्यो पर संतोष जताया गया। उन्होंने आकांक्षी जनपदों प्रगति करने और प्रथम स्थान पाने पर समस्त टीम को शुभकामनायें भी दी।  प्रभारी सचिव ने इस प्रगति को हासिल करने में किये गये कार्यो की एक रिसर्च रिपोर्ट विभागों को तैयार करते हुए आयोग को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। सचिव ने अब तक विभागों की तरफ से नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार लक्ष्य प्राप्ती में आ रही चुनौतियों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित विभागों ने बेहतर जमीनी प्रयास विगत दो वर्षो में किये लेकिन यदि किसी को लक्ष्य प्राप्ति में आयी बाधायें जिनको भारत सरकार के सहयोग से दूर किया जाना हो उन पर विभाग जिलाधिकारी सीडीओ के माध्यम से अपने सुझाव दें। वहीं कार्ययोजना के सफल संचालन में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की क्या भूमिका हो सकती है पर सुझाव लिए गये साथ ही अधिकारियो को विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।  उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के संचालन में आ रही चुनौतियों एवं दिक्कतों से वह स्वयं भारत और राज्य सरकार को अवगत कराते हुए सहयोग हेतु विभागों का पक्ष रखेंगी। जनपद में पोषण एवं स्वास्थ्य की की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती सरोज नैथानी ने जनपद में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। कुछ चिकित्सक जनपद को मिल गये है किन्तु फिर भी चिकित्सकों के भारी मात्रा में पद रिक्त हैं जिससे शत प्रतिषत का लक्ष्य प्रभावित हो रहा है। भारत सरकार के आंकड़ों को दुरूस्त करने व जिला स्तर पर माॅनिटरिंग करने के लिए किये जा रहे प्रयसों से भी सचिव को अवगत कराया। उन्होंने निजी अस्पतालों से डाटा एकत्रित करने एवं माॅनीटरिग की बात कही।   प्रभारी सचिव ने शिक्षा विभाग द्वारा उल्लेखनीय प्रगति किये जाने पर संतोष प्रकट किया। श्रीमती सिटलिंग द्वारा स्किल डवलपमेंट के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं का भी सर्वे करने के निर्देश जिला सेवायोजना अधिकारी को दिये।              जिलाधिकारी श्री दीपेन्द्र चैधरी ने चिन्हित विभागों से कहा कि विभागयी अधिकारी अपने कार्यो के सम्पन्न करने तथा उत्पन्न हो रही बाधा से निवारण हेतु पूर्ण दस्तावेज तैयार करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिलाधिकारी को अवगत अवश्य करायें। सभी अधिकारीगण आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक में सीडीओ हरिद्वार विनीत तोमर, सीएमओ श्रीमती सुषमा नैथानी, डीडीओ पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश सिंह यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर.डी. शर्मा, एलडीएम अनिल झा, जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार, जिला उद्यान अधिकारी इन्द्रपाल कुशवाहा, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य आदि उपस्थित थे। 

Related Post