Latest News

अनियोजित विकास की तबाही झेल रहा है शहर मूसलाधार बारिश भारी नुक्सान


शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी और गंगा किनारे बसी हरिद्वार नगरी अनियोजित विकास की तबाही झेल रही है। शुक्रवार की रात मानसून की दूसरी मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है जगह-जगह सड़कें व गलियां धंस गई है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¤à¤¨à¤®à¤£à¥€ डोभाल

शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी और गंगा किनारे बसी हरिद्वार नगरी अनियोजित विकास की तबाही झेल रही है। शुक्रवार की रात मानसून की दूसरी मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है जगह-जगह सड़कें व गलियां धंस गई है। दुकानों व घरों में पानी भर गया है शिवालिक पर्वत माला से आई सिल्ट से विष्णु घाट, सब्जी मंडी का बाजार में भर गया है। हर की पैड़ी सुभाष घाट पर भी सिल्ट फैल गई है। ललता रौं नदी के उफान से भी हिमालय डिपो के पीछे के घरों के अंदर कई फीट पानी भरा। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल रावत के घर में भी पानी घुसा है। औद्योगिक क्षेत्र से आ रहा नाला ऋषिकुल की पुलिया पर उफन कर सड़क पर आ गया तथा पटियाला बैंक से हिमगिरि होटल तक कीचड़ फैल गया है। शहर कोतवाली से आगे पुलिस क्वार्टर के पीछे की दीवार गिर गई है गली में बोल्डर भर गया है। मनसा देवी मार्ग पर अंडर ग्राउंड नाला बैठ गया है। अपन रोड पर बड़े बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं। कांगड़ा मोड़ के आसपास भूस्खलन हुआ है। हिल बाईपास से बहकर आई सिल्ट से भीमगोडा भर गया है। भूपतवाला में मुखिया गली में भी सिल्ट आई । गलियों में चार चार फोटो पानी गलियों में बहा है। सप्त सरोवर रोड पर सिल्ट जमा हो गई है। लोगों का इस मार्ग पर आना-जाना प्रभावित है। रानी गली की पुलिया पर छह छह फुट पानी भरा। लोगों के घरों में पानी भर गया है। केले वाली पुलिया के नाले के ओवरफ्लो होने से नेपाली गली में शारदा मठ की पीछे की दीवार भी ढह गई है।फ्रंट की दीवार 21/22 जुलाई की बारिश से टूट गई थी। रानी गली में ऊर्जा निगम ने अपनी भूमिगत केबिल के लिए चार फुट के नाले को बन्द कर 4 इंच का पाइप डाला गया है।भारत माता पुरम में पार्क की दीवार टूट गई है। घरों के अंदर 4-4 फुट तक पानी भरा है। पंत के मकान के अंदर छह फीट तक पानी भरा तीन परिवारों को भारी नुक़सान हुआ है।

Related Post