Latest News

संगम एक्सप्रेस अब लिंक एक्सप्रेस से हो जाएगी अलग


प्रयागराज से चलकर मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस अब लिंक एक्सप्रेस से अलग हो जाएगी।ट्रेन की लेटलतीफी को देखते हुए एनसीआर ने प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्रस्ताव मुहर लग सकती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रयागराज से चलकर मेरठ को जाने वाली संगम एक्सप्रेस अब लिंक एक्सप्रेस से अलग हो जाएगी।ट्रेन की लेटलतीफी को देखते हुए एनसीआर ने प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्रस्ताव मुहर लग सकती है। ऐसा होने पर इन दोनों ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे यात्रियों को वेटिंग टिकट के झंझट से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।1989 से संगम-लिंक एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। मेरठ से चलने वाली संगम एक्सप्रेस अलीगढ़ जंक्शन पर रात 10.40 बजे पर पहुंचती है। यहां देहरादून से आने वाली लिंक एक्सप्रेस को इसके साथ जोड़ा जाता है।इस प्रक्रिया में करीब 40 मिनट का समय लगता है।इसके बाद दोनों ट्रेनों को एक ट्रेन बनाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाता है।इसी प्रकार प्रयागराज से आने वाली संगम-लिंक एक्सप्रेस रात 03.50 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर आती है।इसके बाद यहां इस ट्रेन को दो हिस्सों में बांटा जाता है।एक हिस्सा मेरठ और दूसरा हिस्सा देहरादून के लिए रवाना होता है।

Related Post