Latest News

राखी मेकिंग एक्टिविटी में बच्चों ने किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग


कोरोना महामारी के बीच जहां एक ओर स्कूल कॉलेज बंद है वही ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का सिलसिला भी विद्यालयों में निरंतर चल रहा है इसी क्रम में दि ज्ञान गंगा अकैडमी जगजीतपुर में पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न एक्टिविटीज भी समय-समय पर आयोजित की जा रही है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार में कोरोना महामारी के बीच जहां एक ओर स्कूल कॉलेज बंद है वही ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का सिलसिला भी विद्यालयों में निरंतर चल रहा है इसी क्रम में दि ज्ञान गंगा अकैडमी जगजीतपुर में पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न एक्टिविटीज भी समय-समय पर आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में भाई-बहन के प्यार के त्यौहार रक्षाबंधन पर राखी मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया की विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को महामारी के बीच व्यस्त रखने तथा सीखने-सिखाने प्रयास विद्यालय द्वारा निरंतर किया जा रहा है। बच्चों को वेस्ट मटेरियल से या अपनी इमैजिनेशन से राखी बनाने का टास्क दिया गया जिसमें सभी क्लास के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार बच्चों को प्रोत्साहित किया गया कि वह अपनी इन सुंदर राखियों के द्वारा ही यह त्यौहार मनाए तथा अपने द्वारा बनाई गई राखी ही अपने भाइयों की कलाई मैं बांधे जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखियां बनाई। कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा भट्ट ने बताया किस सभी का कार्य सराहनीय था जिसमें मुख्य रूप से मीनाक्षी, कृतिमा, पार्थ, तनिष्क, आराध्या, अक्षत, चक्षु, हर्षिका, गीतिका, सुम्मी, भव्या, वेदाशी, प्रियांशु, प्रखर, सुरभि, अनमोल, अवनी, श्रेया, प्रज्ञा, समर, पावनी व अवी आदि के साथ साथ सभी अभिभावकों का भी कार्य सराहनीय रहा। एक्टिविटी में पूजा व गीता का भी सहयोग रहा दि ज्ञान गंगा अकैडमी परिवार की ओर से सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Post