Latest News

स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के खतरे का करना पड़ रहा है सामना


कोविड-19 से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है,लेकिन अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे ज्यादा संक्रमण के खतरे का सामना करना पड़ रहा है।एक नए शोध में पर्याप्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण का खतरा 3 गुना ज्यादा पाया गया है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

कोविड-19 से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है,लेकिन अग्रिम मोर्चे पर मुकाबला कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे ज्यादा संक्रमण के खतरे का सामना करना पड़ रहा है।एक नए शोध में पर्याप्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण का खतरा 3 गुना ज्यादा पाया गया है।जबकि बगैर पीपीई के कोरोना से मोर्चा लेने वालों में यह खतरा और भी ज्यादा पाया गया है। लासेंट पब्लिक हेल्थ पत्रिका में छपे अध्ययन के अनुसार,अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि वाले स्वास्थ्य कर्मियों में इसकी आशंका ज्यादा हो सकती है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है।किंग्स कॉलेज लंदन और हावर्ड के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के सिम्पटम्स ट्रैकर एप के उपयोग से अमेरिका और ब्रिटेन के 20 लाख 35 हजार आम लोगों और करीब एक लाख स्वास्थ्य कर्मियों के डाटा के विश्लेषण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।

Related Post