Latest News

ऋषिकेश एम्स में तीमारदारों को निशुल्क पास वितरित किए।


मरीजों के तीमारदारों के लिए पास सुविधा शुरू हो गई। मरीजों की बेहतर देखभाल, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर बनाई गई योजना का संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिण्डियाल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में मंगलवार से मरीजों के तीमारदारों के लिए पास सुविधा शुरू हो गई। मरीजों की बेहतर देखभाल, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर बनाई गई योजना का संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने मरीजों के तीमारदारों को निशुल्क पास वितरित किए। उन्होंने बताया कि संस्थान में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए चरणबद्ध कार्य किए जा रहे हैं,जिससे यहां आने वाले मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके। बताया कि अस्पताल में प्रत्येक मरीज के साथ केवल एक तीमारदार की अनुमति रहेगी,जिसे मरीज के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती रहने तक निशुल्क पास उपलब्ध कराया जाएगा। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि मरीज को मिलने वाले एक से अधिक तीमारदार अति​रिक्त शुल्क देकर पास ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना अस्पताल के बेहतर संचालन, मरीजों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, बेहतर देखभाल, संक्रमण के खतरों को कम करने और सुरक्षात्मक लिहाज से तैयार की गई है। मरीज अपने साथ स्वस्थ बच्चों को अस्पताल में नहीं लाएं जिससे बच्चों का संक्रमण से बचाव हो सके। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ब्रह्मप्रकाश, डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डीन एलुमिनाई प्रो. बीना रवि,प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह,डा. अनुभा अग्रवाल,डा.प्रेरणा बब्बर, सुरक्षा अधिकारी प्यार सिंह राणा आदि मौजूद थे

Related Post