Latest News

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश,31 अगस्त तक होगा सभी करदाताओं का आकलन


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन पीसी मोदी ने 31 अगस्त तक सभी करदाताओं का टैक्स आकलन पूरा करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन पीसी मोदी ने 31 अगस्त तक सभी करदाताओं का टैक्स आकलन पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही राजस्व बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को अपीलें निपटाने का मासिक लक्ष्य भी तय किया है।विभाग के प्रधान मुख्य आयुक्तों को भेजे पत्र में पीसी मोदी ने कहा है कि कई करदाता विवाद से विश्वास योजना में आवेदन का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें खुद पर बन रही कर देनदारी की सही सूचना का इंतजार है। लिहाजा सभी करदाताओं का टैक्स आकलन 31 अगस्त, 2020 तक पूरा कर अधिकारी ई-फाइलिंग पोर्टल या ई मेल के जरिये अपीलों का निपटान करें।विवाद से विश्वास योजना के तहत आने वाले करदाताओं की मांग और कर भुगतान की गणना या रिफंड से जुड़े कामकाज भी प्राथमिकता से निपटाए जाएं। कर आकलन का काम सभी करदाताओं के लिए किया जाए, चाहे उन्होंने विवाद से विश्वास योजना का विकल्प चुना हो या नहीं।

Related Post