Latest News

हत्या के आरोपी को थाना खानपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


वादी मुरसलीम पुत्र मरुहम यासीम ग्राम अब्दुल रहीमपुर थाना खानपुर ने लिखित तहरीर दी कि मेरा भतीजा जिसका नाम दानिश पुत्र गुलफाम अली निवासी ग्राम अब्दुल रहीमपुर दिनाक 03.08.2020 को घर से बैक मे 300000/- (तीन लाख रूपये ) केश नसिर पुत्र कल्लू हसन के साथ बैँक आफ बडौदा लक्सर जमा करने हेतु निकला था|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक 03.08.2020 को वादी मुरसलीम पुत्र मरुहम यासीम ग्राम अब्दुल रहीमपुर थाना खानपुर ने लिखित तहरीर दी कि मेरा भतीजा जिसका नाम दानिश पुत्र गुलफाम अली निवासी ग्राम अब्दुल रहीमपुर दिनाक 03.08.2020 को घर से बैक मे 300000/- (तीन लाख रूपये ) केश नसिर पुत्र कल्लू हसन के साथ बैँक आफ बडौदा लक्सर जमा करने हेतु निकला था लगभग 11 बजे गांव वालो ने सूचना दी कि न्यामतपुर रोड पर मंगते की पुलिया सरकारी टयूबवैल के पास एक व्यक्ति लहूलुहान हुआ पडा है दूसरा व्यक्ति भी घायल था जिसे लेकर नसीर उपरोक्त अस्पताल ले गया है शायद आपके थाना क्षेत्र की घटना है इस सूचना पर तत्काल मेरे द्वारा चैकी प्रभारी गोवर्धनपुर को मय फोर्स के घटनास्थल पर आने हेतु निर्देश दिये गये तथा मै स्वयं घटनास्थल के लिये रवाना हुआ घटनास्थल ग्राम न्यामतपुर जाने वाले सडक मार्ग के किनारे शमसान घाट के पास खडंजे पर है जहां पर एक व्यक्ति लहुलूहान अवस्था में पडा है। जिसका किसी धारदार हथियार से गला रेंता गया है| घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी लक्सर को दी गयी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्ण घटना का संज्ञान लेकर घटना कि गम्भीरता को देखते हुये घटना के तत्काल अनावरण तथा अभियुक्तयो की धरपकड हेतु खानपुर के सभी बोर्डर व अन्दर इलाका मे सघन चैकिग अभियान चलाया गया। मौके से घटना स्थल का मोबाईल डाटा डम्प मृतक की मोबाइल कि काल डिटेल आने जाने वाले रास्ते पर लगे में सीसीटीवी फुटेज सी0डी0आर0 का विश्लेषण कर अहम सुराग एकत्रित किये गये फलस्वरूप विवेचना में प्रकाश मे आया कि नासिर पुत्र कल्लू खान नि0 ग्राम रहीमपुर द्वारा ही दानिश की हत्या की गयी है तथा चश्मदीद गवाह को भी जान से मारने का प्रयास किया गया है, जो वर्तमान में हायर सेन्टर में उपचार हेतु भर्ती है। आधार पर अभियुक्त नासिर पुत्र कल्लू नि0 रहीमपुर को आज नियमतपुर की पुलिया पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त कि निशानदेही पर अक अल्ला कत्ल, प्रयुक्त मो0सा0 सख्या यूके08टी 6486 होण्डा साइन रंग काला तथा लूटी गयी 300000/- (तीन लाख रूपये) की धनराशि बरामद हुयी। पूछताछ में अभियुक्त नसीर अहमद पुत्र कल्लू हसन उम्र 30 वर्ष पूछताछ मे बताया कि साहब में और दानिश एक ही गांव आस पडोस के रहने वाले है मैं शादीशुदा हूॅ मेरे तीन बच्चे है मै काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था पिताजी भी 58 साल की उम्र के है माताजी भी काफी बुजुर्ग है एक भाई मोटर मैकेनिक का काम करता है दूसरा भाई एचआर स्कूल से बी कॉम कर रहा है हम संयुक्त परिवार मे रहते है जब से लाक डाउन शुरू हुआ महेनत मजदूरी भी बन्द हुई तभी मुझे पता चला कि दानिश पुत्र गुलफाम का जमीन का सौदा चल रहा है उन्होने जमीन खरीदने के लिये पैसा इकठा कर रखा है आज दिनांक 03.08.2020 को प्रातः काल लगभग 9 बजे मुझे दानिश ने बताया कि भाई जमीन का सौदा तो बन नही पा रहा है आज पैसे जमा करने बैंक जाना है तो मैने पूछा कितने पैसे जमा करने है तो दानिश ने बताया कि तीन लाख रूपये जमा करने है मुझे पता था कि आज रक्षाबन्धन की छुट्टी है परन्तु दानिश को पता नही था मेरे मन मे तीन लाख रूपये को हड़पने की लालसा आ गयी और मैने उस्तरें से उसका गला काट दिया जब मै इस घटना को अंजाम दे रहा था तभी गांव के प्रदीप नाम के व्यक्ति ने मुझे देख लिया तो मुझे लगा कि यह सबको बता देगा मैने उस पर भी उस्तरे से वार किया और जब वह घायल हो गया।

Related Post