Latest News

देहरादून जनपद में आशा कार्यकत्रियों की 162 टीमों के द्वारा 7797 घरों को चेक किया गया


आज देहरादून जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आशा कार्यकत्रियों की 162 टीमों के द्वारा 7797 घरों को चेक किया गया जिसमें से 307 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 29680 कंटेनर चेक किए गए जिसमें से 617 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज देहरादून जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आशा कार्यकत्रियों की 162 टीमों के द्वारा 7797 घरों को चेक किया गया जिसमें से 307 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 29680 कंटेनर चेक किए गए जिसमें से 617 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया तथा जिन घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया उन सभी को डेंगू उन्हें सचेत किया गया कि वे इस प्रकार अपने घरों के आसपास एवं घरों में मच्छर के लार्वा को न पनपने दें तथा डेंगू नियंत्रण हेतु सहयोग करें ताकि भविष्य में डेंगू जैसी महामारी से बचा जा सके क्षेत्र में सबको पंपलेट वितरित कर डेंगू बुखार से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा क्षेत्र में सभी को मुख्यमंत्री महोदय के संदेश के बारे में भी बताया गया कि वह सभी प्रत्येक रविवार सवेरे को 9:00 बजे 15 मिनट के लिए अपने घर एवं घर के आस-पास चेक करें कि कहीं पानी तो नहीं रुका है यदि पानी रुका हुआ है तो उसे तुरंत साफ करें कहीं पर लार्वा पाया जाता है तो उसे नष्ट करें।

Related Post