Latest News

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स ने लगाई 748 अंकों की छलांग, 211 अंक ऊपर बंद हुआ निफ्टी


एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के दम पर शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से छाई मायूसी रौनक में बदल गई। चार लगातार कारोबारी सत्र से चली आ रही गिरावट पर न केवल मंगलवार को ब्रेक लग गया बल्कि बंपर उछाल के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के दम पर शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से छाई मायूसी रौनक में बदल गई। चार लगातार कारोबारी सत्र से चली आ रही गिरावट पर न केवल मंगलवार को ब्रेक लग गया बल्कि बंपर उछाल के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 748 अंक की छलांग लगाकर 37,687.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 211.25 अंकों की उछाल के साथ 11,102.85 के स्तर पर अपने आज के कारोबार पर विराम लगाया। बीएसई पर आरआईएल का स्टॉक 7.51 % की भारी तेजी के साथ 2159.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं एचडीएफसी बैंक 3.85 % की उछाल के साथ 1040.50 रुपये पर तो मारुति के शेयर 3.15 % की तेजी के साथ 6360.00 रुपये पर बंद हुए।

Related Post