Latest News

कोरोना की रामबाण दवा कभी संभव नहीं; हालात सामान्य होने में लगेगा लंबा वक्त:WHO


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को आगाह किया कि वैक्सीन की प्रबल उम्मीद के बावजूद कोरोना वायरस के लिए रामबाण दवा कभी संभव नहीं हो सकती है।इस वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने यह भी कहा कि दुनियाभर में हालात सामान्य होने में लंबा वक्त लगेगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को आगाह किया कि वैक्सीन की प्रबल उम्मीद के बावजूद कोरोना वायरस के लिए रामबाण दवा कभी संभव नहीं हो सकती है।इस वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने यह भी कहा कि दुनियाभर में हालात सामान्य होने में लंबा वक्त लगेगा। समाचार एजेंसी रायटर के डाटा के अनुसार, कोरोना पीड़ितों का वैश्विक आंकड़ा एक करोड़ 82 लाख से ज्यादा हो गया है। अब तक छह लाख 93 हजार से अधिक की मौत हुई है।डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने जेनेवा स्थित मुख्यालय से एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा, 'सरकारों और लोगों के लिए यह साफ संदेश है कि बचाव के लिए सब कुछ करें। दुनियाभर में इस महामारी से मुकाबले में फेस मास्क एकजुटता का प्रतीक बनना चाहिए।' संयुक्त राष्ट्र की इस स्वास्थ्य संस्था के प्रमुख ने कहा, 'कई वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं और हम सभी को उम्मीद है कि इनमें से कई प्रभावी होंगी, जिससे संक्रमण की रोकथाम में लोगों को मदद मिल सकती है। हालांकि फिलहाल कोई अचूक दवा नहीं है और संभवत: ऐसा कभी हो भी नहीं सकता।।

Related Post