Latest News

हनुमान घाट पर कालनेमि राक्षस का हनुमान जी ने वध किया था, कल पूरे दिन चलेंगें धार्मिक अनुष्ठान


प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट हरिद्वार अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास के अवसर पर हरिद्वार घाट पर हनुमान मंदिर को फूल रंग बिरंगी लाइट एवं लड़ियों एवं गुब्बारों से सजाया गया यह हनुमान मंदिर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा का है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट हरिद्वार अयोध्या में भगवान श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास के अवसर पर हरिद्वार घाट पर हनुमान मंदिर को फूल रंग बिरंगी लाइट एवं लड़ियों एवं गुब्बारों से सजाया गया यह हनुमान मंदिर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा का है हनुमान मंदिर के महंत रविपुरी महाराज ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है इसके बारे में बताते हैं कि जिस समय लंका में भगवान राम का रावण के साथ धर्म युद्ध के दौरान मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगी थी तब हनुमान जी कैलाश पर्वत से संजीवनी बूटी लेने गए थे तब इसी हनुमान घाट पर कालनेमि राक्षस का हनुमान जी ने वध किया था यहां हनुमान जी की प्रतिमा उसी रूप में है यह बहुत ही सिद्ध मंदिर है जो भी यहां पर श्रद्धा पूर्वक सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसे मनोवांछित फल प्राप्त होता है महंत जी ने यह भी बताया कि जब भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बन रहा है तो यहां इस खुशी के अवसर पर भगवान हनुमान जी का मंदिर क्यों अछूता रहे इसी भावना को लेकर यहां कल पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान होते रहेंगे सुबह सुंदरकांड हनुमानजी की विशेष आरती भोग प्रसाद व अयोध्या राम जन्म भूमि की लड़ाई में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी भी भाग लेंगे।

Related Post