Latest News

अयोध्या 500 सालों से अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के जन्मस्थली को लेकर एक संघर्ष भरी लड़ाई लड़ रही : महंत रवि पूरी


प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट हरिद्वार में अयोध्या में भगवान श्री राम प्रभु की जन्मभूमि पर मंदिर शिलान्यास को लेकर पूरे देश में आज खुशी की लहर है इस अवसर पर आज हनुामन मन्दिर को फूलों और रंग-बिरंगी लड़ियों से जगमगा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

प्राचीन हनुमान मंदिर हनुमान घाट हरिद्वार में अयोध्या में भगवान श्री राम प्रभु की जन्मभूमि पर मंदिर शिलान्यास को लेकर पूरे देश में आज खुशी की लहर है इस अवसर पर आज हनुामन मन्दिर को फूलों और रंग-बिरंगी लड़ियों से जगमगा रहा है महंत रविपुरी ने बताया कि त्रेता युग से धर्म और मर्यादा को अपने दामन में समेटे अयोध्या 500 सालों से अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के जन्मस्थली को लेकर एक संघर्ष भरी लड़ाई लड़ रही थी। जिसका पटाक्षेप नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो गया। तब से अयोध्या के संत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे थे कि वे यहां आकर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास करें। यह इंतजार 18 जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद खत्म हो गया। आज पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास करते ही पूरा देश खुशी में लहर में झूम रहा है इसी खुशी में आज हनुमान मन्दिर में संध्या आरती का समय होते ही भजन बजने लगे हर ओर श्री राम चंद्र कृपालु भज मन श्री राम जय राम जय जय राम् की धुन की गूंज के बीच हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का भी पाठ चलता रहा हर हर भवना हर कामना हर दिशा तरंगित हो उठी हनुमान घाट और हनुमान मन्दिर मार्ग के दोनों ओर मिट्टी के 2100 दीये प्रज्जवलित किए गए रोशनी से नहाये मन्दिर में हर ओर प्रसन्नता का वातावरण था गंगा किनारे रंग बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ था रोशनी से नहायी गंगा नदी मनोरम लग रही थी आज का दिन सनातन धर्म के लिए गौरव का दिन है इस खुसी के अवसर में महंत रवि पूरी महाराज ने देश व तीर्थ नगरी वासियों को बधाई व शुभकामनायें दी और आरती कर लोगों को प्रसाद वितरित किया इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल महंत लखन गिरी, स्वामी राजपुरी, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, भाजपा नेता नरेश शर्मा और कृष्ण बजाज, सत्येंद्र झा, पुष्पेंद्र, कृष्ण चंद शर्मा ,गगन सोढ़ी, मुरारी लाल गुप्ता, हिमांशु, श्याम अरोड़ा, अंकित गोयल, नवीन ,शशांक शर्मा, सुरेश अग्रवाल ने भाग लिया |

Related Post