Latest News

पुलिस कार्यालय गोपेश्वर चमोली के रिकार्ड रूम में रद्दी कागजों निस्तारण हेतु बोलीदाताओं से कोटेशन आमंत्रित की गई


पुलिस कार्यालय गोपेश्वर चमोली के रिकार्ड रूम में दाखिल किए गए बीडआउट अभिलेखों, पत्रावलियों, रोजनामचाआम व अन्य प्रपत्रों (रद्दी कागजों) के निस्तारण हेतु बोलीदाताओं से कोटेशन आमंत्रित की गई है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 06 अगस्त,2020, पुलिस कार्यालय गोपेश्वर चमोली के रिकार्ड रूम में दाखिल किए गए बीडआउट अभिलेखों, पत्रावलियों, रोजनामचाआम व अन्य प्रपत्रों (रद्दी कागजों) के निस्तारण हेतु बोलीदाताओं से कोटेशन आमंत्रित की गई है। पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने बताया कि 28 अगस्त तक कोटेशन जमा किया जा सकता है। इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कोटेशन पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में दे सकते है। कोटेशन दाता को पुलिस विभाग के अधिकृत अधिकारी के पास 2 हजार रुपये धरोहर राशि के रूप में भी जमा कराना आवश्यक है। बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित मूल्यों के आधार पर ही कोटेशन स्वीकृत किए जाएगे। नियमानुसार सबसे ऊॅचे कोटेशन देने वाले को ही स्वीकृति दी जायेगी। कोटेशन को अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार पुलिस अधीक्षक के पास सुरक्षित होगा।

Related Post