Latest News

कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु रेडक्रास द्वारा किये कार्यों की संकलित पुस्तिका का विमोचन


कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु महामहिम श्रीमती बेबीरानी मौर्य राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड के सभी तेरह जनपदों में भारतीय रेडक्रास समिति के स्वयं सेवकों द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार दिनांक 06.08.2020, कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु महामहिम श्रीमती बेबीरानी मौर्य राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड के सभी तेरह जनपदों में भारतीय रेडक्रास समिति के स्वयं सेवकों द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग किया गया। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोक थाम हेतु रेडक्रास द्वारा किये गये कार्यों का संकलन कर पुस्तिका में किया गया। उक्त पुस्तिका का विमोचन गत दिवस महामहीम राज्यपाल उततराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य के कर कमलों द्वारा किया गया। विशेष रूप से जनपद हरिद्वार में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत सिंह तोमर एवं अपर जिलाधिकारी के0के0 मिश्रा के निर्देशन एवं सचिव डा0 नरेश चैधरी के संयोजन में भारतीय रेडक्रास समिति के स्वयंसेवियों ने बढ चढकर उल्लेखनीय मानवता की सच्ची सेवा की। इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आने वाली रेलगाडियों एवं बसों से हरिद्वार पहुचने वाले प्रवासियों के हाथों को सेनेटाईज कराया गया। सभी प्रवासियों को जलपान, खाने के पैकेट वितरण में भी रेडक्रास स्वयंसेवीयों द्वारा जिला प्रशासन का बढचढकर सहयोग किया। रेलवे स्टेशन एवं भल्ला काॅलेज स्टेडियम पर बनाये गये रेडक्रास हेल्पडेक्स के माध्यम से प्रवासियों की सभी शंकाओं का समाधान रेडक्रास स्वयंसेवीयो ंद्वारा एक चुनौतीपूर्ण टास्क लेकर किया गय। तथा सोशल डिस्टंेन्स रखना, मास्क अनिवार्य रूप से लगाना, हाथों को बार-बार धोना, बुखार खाॅसी, जुखाम एवं श्वास लेने में परेशानी जैसे लक्षण होने पर चिकित्सा परिक्षण कराने हेतु भी हेल्फडेक्स के माध्यम से प्रवासियों को जागरूक किया गया। आरोग्य सेतु एप को भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर डाउनलोड करने हेतु प्रेरित कर हजारों प्रवासियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड भी कराया गया। कुम्भ मेले के कार्यों में लगे मजदूरों को कोरोना वायरस बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक कर प्रशिक्षित भी किया गया। समय समय पर लाकडाउन से लेकर अनलाक-3 तक कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु दिये गये विभिन्न कार्यों को भी भारतीय रेडक्रास स्वयं सेवियों ने डा0 नरेश चैधरी के नेतृत्व में उत्कृष्ठ रूप से सम्पन्न कराया तथा वर्तमान में भी सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में रेडक्रस स्वयंसेवी अपने अपने जनपदों में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सराहनीय सहयोग कर रहे हैं। भारतीय रेडक्रास की अध्यक्षता महामहीम राज्यपाल महोदया को रेडक्रस द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु रेडक्रास द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी उत्तराखण्ड रेडक्रास के वाईस चेयरमैन डा0 नरेश चैधरी द्वारा दी गयी तथा राज्यपाल महोदया द्वारा रेडक्रास द्वारा किये गये कार्यों की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुये सराहना की गयी एवं बरसात के मौसम को देखते हुये सभी जनपदों के रेडक्रास स्वयं सेवियों को आपदा के प्रति तत्पर रहने का आहवान किया तथा जनपदांे में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से आवश्यक जरूरत वाली राहत सामाग्री की डिमांड पहले से ही लेकर तैयारी की जाये जिससे जरूरत पड़ने पर आपदा प्रभावितों क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को समय से आवश्यक राहत समाग्री वितरित की जा सके। कार्यक्रम में राज्यपाल महोदया के संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार सोनकर,ए0डी0सी0 असीम श्रीवास्तव रेडक्रास के वाईस चेयरमैन डा0 नरेश चैधरी महासचिव डा0 एम0एस0अंसारी, कोषाध्यक्ष, डा0 सतीश पिंगल,उपसचिव हरीश कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत में डा0 नरेश चैधरी द्वारा महामहीम राज्यपाल महोदया एवं अन्य उपस्थित महानुभवों का आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related Post