Latest News

हरिद्वार के गरीब अब टेली मेडिसन से कराएंगे इलाज


ग्रामीण क्षेत्र में लग्रो इंडिया ने नानावटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर हरिद्वार में टेली मेडिसन हेल्थ सेंटर आरोही का उद्घाटन

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में लग्रो इंडिया ने नानावटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर हरिद्वार में टेली मेडिसन हेल्थ सेंटर आरोही का उद्घाटन किया बुधवार 4 सितंबर 2019 लग्रो इंडिया इलेक्ट्रिकल एवं डिजिटल बिल्डिंग इन्फ्रेक्चर में विशेषज्ञ नहीं हरिद्वार में और आसपास रहने वाले लोगों के लिए अपने मेडिकल हेल्थ सेंटर की शुरुआत की है भारत में अपनी इस सीएसआर पहल के हिस्से के तौर पर नानावटी हॉस्पिटल मुंबई के साथ मिलकर एक टैली मेडिसन सेंटर की स्थापना की है जो टैली कम्युनिकेशन द्वारा रोगियों की रिमोट जांच और उपचार में मदद करेगा नानावटी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर रोगियों की जांच और परामर्श करेंगे गरीबी रेखा से नीचे के लोग निशुल्क परामर्श सेवाएं ले सकते हैं लग्रो इंडिया ने वर्ष 2017 के जलगांव में अपने प्रथम टेली मेडिसन हेल्थ सेंटर आरोग्य की स्थापना की थी यह हेल्थ सेंटर अब एक बीपीएल समुदाय के 10,000 से अधिक रोगियों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान कर चुका है मेडिकल और टेली मेडिसन टेक्नोलॉजी से सर्वश्रेष्ठ के गठजोड़ वाला यह सीएसआर प्रोजेक्ट स्थाई और बड़े पैमाने का है क्योंकि लग्रो अन्य जगहों पर इसे दोहरा सकता है इस सुविधा से रोगी ऑडियो वीडियो टेली मेडिसन टेक्नोलॉजी के जरिए real-time में डॉक्टर से जोड़ सकते हैं रोगी जांच के बाद बीपी,ब्लड टेस्ट, एक्स-रे आदि जैसे हेल्थ डाटा को ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं जो सेंटर में उपलब्ध पैरा मेडिसन स्टाफ की मदद से नानावटी हॉस्पिटल में बैठे डॉक्टर को उपलब्ध करा सकेगा डॉक्टर और रोगी ऑडियो वीडियो के जरिए रियल टाइम में जुड़ सकते हैं इस टेक्नोलॉजी से डॉक्टर डिजिटल स्टेथोस्कोप का उपयोग कर फेफड़ों और हृदय की जांच कर सकते हैं और सही दवाएं बता सकते हैं इस अवसर पर लग्रो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक टोनी बरर्लैंड ने कहा व्यवसाय परिस्थितिकी लोग और पर्यावरण लग्रो ग्रुप के सीएसआर पहल समुदायों के स्वास्थ और तंदुरुस्ती में रणनीतिक सहयोग के लिए है उन्होंने आगे कहा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य की बड़ी भूमिका है कुछ रोगों में सही समय पर जांच और परीक्षण जरूरी होता है अपने विश्वव्यापी सीएसआर प्रयास के हिस्से के तौर पर हम भारत के प्रथम समुदायों को दिल्ली हेल्थ सुविधाएं देने में संलग्न है भारत में अभी स्वास्थ्य सेवाएं तक लोगों की पहुंच पूरी नहीं है और इन पहले के माध्यम से हम प्रौद्योगिकी का उपयोग कर लोगों की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं नानावटी सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल हमारे मेडिकल कंसल्टिंग पार्टनर के रूप में इस पहल का सहयोग दे रहा है और इस सेंटर की अपनी टीम से विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदान कर रहा है जिसके लिए हम उसे धन्यवाद देते हैं इन वर्षों में इस क्षेत्र के लिए अपनी कंपनी के सामुदायिक विकास प्रयासों के तहत सीएसआर की विभिन्न गतिविधियां हुई है जैसे इलेक्ट्रिशियंस ट्रेनिंग इलेक्ट्रिशियंस स्किल डेवलपमेंट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पेशेवर कोर्स के लिए प्रवीण और योगी परीक्षार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पुनर्निर्माण तथा पुनर्वास के लिए आपदा राहत सहयोग लग्रो इंडिया पर्यावरणीय उत्कृष्टता के उच्चतम मानक अर्जित करने के लिए भी प्रसिद्ध है और इसके लिए भारत में सभी उत्पादक सुविधाओं में पर्यावरण के लिए स्थाई और प्रभावी परिचालन प्रणालियों को अपनाया गया है।

Related Post