Latest News

देवभूमि में शराब फैक्ट्री के खिलाफ आंदोलन तीसरे दिन भी जारी


राज्य में शराब कारखानों को अनुमति दिए जाने के विरोध में देवभूमि सिविल सोसायटी का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, योगी सत्यव्रतानन्द अनशन पर बैठे।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, देवभूमि में शराब कारखानों को अनुमति दिए जाने के विरोध में देवभूमि सिविल सोसायटी का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, योगी सत्यव्रतानन्द अनशन पर बैठे। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट जगदीशलाल ने धरना स्थल पहुंचकर मांगों के संबंध में जानकारी ली। आंदोलन को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति, शिव सेना, वैश्य बंधु समाज तथा संत समाज ने समर्थन देते हुए शराब कारखानों को दी गयी अनुमति रद्द करने की मांग की। अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि यदि सरकार शराब कारखाने लगाने की अनुमति को वापस नहीं लेती है तो 2021 कुंभ स्नान का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आन्दोलन को समर्थन देते हुए अनुमति रद्द करने के लिए सरकार से वार्ता नहीं करती है तो इसे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने में अखाड़ा परिषद की सहमति समझा जाएगा। सामाजिक सेना प्रमुख विनोद महाराज व समाजसेवी जेपी बड़ोनी ने कहा कि समस्त शराब कारखानों को दी गयी अनुमति तत्काल रद्द होनी चाहिए। सरकार शराब माफिया को संरक्षण दे रही है। सरकार की शराब नीति पूरी तरह धर्म विरोधी और समाज विरोधी है। एक और सरकार नमामि गंगे योजना संचालित कर रही है, दूसरी ओर गंगा जैसी पवित्र नदियों के किनारे पर शराब कारखाने खोलने की अनुमति दे रही है। इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि आज पूरे शहर में गली-गली शराब और स्मेक बिक रही है। जगजीतपुर में स्कूलों के आसपास शराब के ठेके संचालित हो रहे हैं। सरकार युवा पीढ़ी व समाज को पथभ्रष्ट करने का कार्य कर रही है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि संत समाज के आशीर्वाद से उत्तराखण्ड राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू किया गया आंदोलन अवश्य ही सफल होगा। सरकार को अपनी शराब नीति पर पुर्नविचार करते हुए संतों की भावना का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान जेपी पाण्डे, सरिता पुरोहित, स्वामी सुरेशानन्द, महंत स्वामी श्यामप्रकाश, स्वामी साधनानन्द, स्वामी प्रकाशानन्द, रविन्द्रानन्द महाराज, अवधेशानन्द आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Post