Latest News

विभिन्न एक्टिविटी के द्वारा मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी


कोरोना के कारण जन्माष्टमी सेलिब्रेशन भी हुआ ऑनलाइन दी ज्ञान गंगा अकैडमी मैं कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

कोरोना के कारण जन्माष्टमी सेलिब्रेशन भी हुआ ऑनलाइन दी ज्ञान गंगा अकैडमी मैं कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया लॉकडाउन के चलते विद्यालय न खुलने के कारण बच्चे स्कूल को बहुत मिस कर रहे हैं तथा ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ जो एक्टिविटीज उनको दी जा रही हैं उनका भी बड़े जोर शोर से अपने अभिभावकों के साथ मिलकर आनंद ले रहे हैl इसी क्रम में बच्चों के उत्साह को देखते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बांसुरी कलरिंग, मुकुट मेकिंग एंड डेकोरेटिंग व मटकी कलरिंग एंड डेकोरेटिंग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया तथा बच्चों से श्री कृष्ण व राधा के जीवन से जुड़ी वस्तुओं को भी सजाने के लिए प्रेरित किया l प्ले ग्रुप से सीनियर के.जी तक के बच्चों ने राधा व श्री कृष्ण के परिधानों को पहनकर मानो एक बार पुनः श्री कृष्ण और राधा को धरती पर अवतरित कर दिया होl विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा भट्ट ने बताया अभिभावकों के सहयोग से बच्चों ने सुंदर सुंदर मुकुट व मटकी न सिर्फ बनाई बल्कि उन्हें बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया भी जिसमें नर्सरी क्लास के रिधान ,गौरांशी, चिरायु, अभीरव, वेदांशी, अविका ,वर्णन व धन्वी ने राधा कृष्ण से जुड़े परिधानों मैं अपनी एक्टिविटीज को खूब इंजॉय किया वहीं जूनियर के.जी क्लास से भव्य, यश, चिराग, दिव्यांशु व शिवांश ने मटकी कलरिंग व मुकुट मेकिंग मैं सराहनीय कार्य किया तथा सीनियर के.जी क्लास से कृतीमां पंचोली, पार्थ ,समर , पवित्री, प्रज्ञा, प्रखर, श्रेया, योगिता, श्रीधर, अनंत जोत व आरव ने सुंदर-सुंदर परिधानों में तथा मटकी कलरिंग डेकोरेटिंग और मुकुट डेकोरेटिंग एक्टिविटी में अद्भुत कार्य किया क्लास फर्स्ट से अक्षिता वर्मा, अथर्व, अक्षत, वैशाली, हर्षिता जोशी व निर्झर का कार्य सराहनीय रहा तो वही क्लास सेकंड से आराधे, अक्षिता चौधरी, श्रेष्ठ , आर्यन, तनिष्क, विधि ,अवनी और मीनाक्षी ने अपने कार्य में सभी को पीछे छोड़ दिया कक्षा थर्ड से सिद्धार्थ तथा कक्षा 4 के में दीक्षा जोशी व राकेश का कार्य सराहनीय रहा बच्चों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चों ने एक साथ दो से तीन एक्टिविटीज में प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया इन एक्टिविटीओं में गीता पूजा का भी सहयोग रहा अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा पंचोली ज्ञान गंगा अकैडमी परिवार की ओर से पूरे हरिद्वार वासियों को को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की अग्रिम बधाई दी।

Related Post