Latest News

दूधाधारी चौक पर फटी हाईटेंशन केबिल


भूमिगत विद्युत केबिल को मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक डाला जा रहा है या नहीं कि जन शिकायतों की जांच के लिए यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ नीरज खैरवार बुधवार को हरिद्वार आ रहे हैं। उनके आने से पहले ही 33 केवी की भूमिगत केबिल को जेसीबी ने फाड़ दिया है।

रिपोर्ट  -  रतनमणी डोभाल

भूमिगत विद्युत केबिल को मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक डाला जा रहा है या नहीं कि जन शिकायतों की जांच के लिए यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ नीरज खैरवार बुधवार को हरिद्वार आ रहे हैं। उनके आने से पहले ही 33 केवी की भूमिगत केबिल को जेसीबी ने फाड़ दिया है। जिसको उनके आने से पहले ही गड्ढे में दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन बात बन नहीं पा रही है। इससे शहरवासियों की इस आशंका व डर को बल मिलता है कि भूमिगत केबिल उपर नीचे एक दूसरी लाइन से सटा कर डालने खासकर गैस पाइपलाइन के साथ डालने से खतरा पैदा होगा। दूधाधारी चौक पर फटी हाईटेंशन केबिल से शहरवासियों को आशंका को बल मिला है। दूधाधारी चौक भूपतवाला में ऊर्जा निगम की भूमिगत हाईटेंशन 33केवी की केबिल को एन एच ए आई के जेसीबी के पंजे ने उखाड़ और फाड दिया है। जेसीबी में रिलायंस की भूमिगत केबिल को भी फेंका है। इसको लेकर यूपीसीएल की भूमिगत केबिल डालने वाली कंपनी के ठेकेदार तथा एन एच ए आई के सड़क चौड़ीकरण के ठेकेदार के बीच 2 दिन से रस्साकशी चल रही है। भूमिगत हाईटेंशन केबिल के पाइप गड्ढे के अंदर फटा हुआ साफ दिखाई दे रहा है। यह बताया जा रहा है कि फटी हाईटेंशन केबिल बदलने के बजाय रबड़ लपेट कर दबा देने की योजना है।

Related Post