Latest News

व्यापारियों ने 2021 में कुंभ मेला सकुशल सम्पन्न कराने की मांग


व्यापारियों ने गुरुवार को महाकुंभ मेले को सकुशल समय पर सम्पन्न कराने के लिए अप्पर रोड व्यापारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर मांग की। श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि सनातन परंपराओं का अद्भूत संगम महाकुंभ मेले में देखने को मिलता हैं।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार के व्यापारियों ने गुरुवार को महाकुंभ मेले को सकुशल समय पर सम्पन्न कराने के लिए अप्पर रोड व्यापारियों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर मांग की। श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि सनातन परंपराओं का अद्भूत संगम महाकुंभ मेले में देखने को मिलता हैं। देश दुनिया से संत महापुरुषों के साथ साथ श्रद्धालु भक्त धर्मनगरी में धार्मिक क्रियाकलापों में हिस्सा लेते हैं। और मेले के दौरान व्यापारी वर्ग को भी रोजी रोटी के लिए संचार उतपन्न होता हैं उन्होंने सरकार से ,हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों का सौंन्दर्यीकरण प्रमुखता से होना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से कहा की कुंभ मेला अगर व्यवस्थित रूप से नहीं लगता तो व्यापारियों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी क्योंकि व्यापारी पहले ही टूटकर बेहाल हुआ बैठा हैं और अब कुंभ मेला भी नहीं लगेगा तो व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा। जिला उपाध्यक्ष डॉ नीरज सिंघल ने कहा कि पौराणिक सिद्ध पीठों व मठ मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के काम भी तेजी के साथ किए जाएं।महाकुंभ मेला हिन्दुओं की आस्था का पर्व हैं। गंगा मां के आशीर्वाद से महाकुंभ मेला निर्विघ्न संपन्न होना चाहिए। हरिद्वार का व्यापारी कोरोना संकट के कारण भूखमरी की कगार पर हैं,जिस प्रकार से सावन मेला न कराकर प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा हैं, पर उनको जानकारी होनी चाहिए कि इससे व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ा हैं थोड़ी सी जो संजीवनी व्यापारी को मिलनी थी उससे भी व्यापारी के हाथ कुछ न लग पाया! गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के महामंत्री विशाल गोस्वामी ने कहा कि सामाजिक संगठन, व्यापारी, संत महापुरुष महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। मेला प्रशासन को भी धर्मनगरी के लोगों की भावनाओं के अनुरूप कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को तेजी के साथ लागू कराना चाहिए। मूलभूत सुविधाएं बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को मिले।मेला प्रशासन व आम जनमानस अवश्य ही मेले को सकुशल कराने में अपना योगदान देगा,उन्होंने कहा कि आने वाले कुंभ मेले को भी प्रशासन सावन की भांति न कराने के प्रयास में लगा है अगर यही हाल रहा तो मजबूर व्यापारी साथी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे व्यापारी वर्ग प्रदेश सरकार को आने वाले समय पर उचित जवाब देगा! पुरजोर मांग करने वालो में सागर सक्सेना, राहुल शर्मा,गगन गुगनानी,अजय रावल,सुनील कुमार,सुरेश कुमार,महेन्द्र कुमार,नितिश कुमार,अमन कुमार,प्रिंस रावत,सूरज कुमार,रींकू सक्सेना,ऋषभ गोयल, अतुल चौहान, मन्नू, मनीष चौहान, विनोद, राजेश अग्रवाल,दिनेश साहू, गोपाल गोस्वामी, सुनील त्यागी आदि व्यापारी मौजूद थे।।

Related Post