Latest News

ऐम्स द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार स्वास्थ्यवर्धक क्रियाओं की जानकारी दी गई


एम्स ऋषिकेश की ओर से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत, स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार स्वास्थ्यवर्धक क्रियाओं की जानकारी दी गई और पोषक तत्वों को लेकर जागरुक किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश की ओर से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत, स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार स्वास्थ्यवर्धक क्रियाओं की जानकारी दी गई और पोषक तत्वों को लेकर जागरुक किया गया। एम्स के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग द्वारा, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत पांचवें दिन शुक्रवार को इंदिरा राष्ट्रीय बाल विकास उच्च प्राथमिक विद्यालय, रायवाला में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से स्वास्थ्यवर्धक व पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपने संदेश में निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो रवि कांत ने कहा कि बच्चे भविष्य की नींव होते हैं, लिहाजा अभिभावकों एवं स्कूल के शिक्षकों को उनके खानपान पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने कहा कि वर्तमान आपाधापी वाली दिनचर्या व बिगड़ती जीवनशैली, अनियमित खानपान अधिकांश रोगों का कारण है, लिहाजा रोगों से बचने के लिए दिनचर्या व खानपान को नियमित व संयमित करना जरुरी है। इस अवसर पर संस्थान के सीएफएम विभाग की ओर से अपर आचार्य डा. रंजीता कुमारी की देखरेख में विद्यालय में निशुल्क शिविर के माध्यम से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, एवं उनके वजन, लंबाई आदि की माप भी की गयी । इस अवसर पर बच्चों को एक रोमांचक सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से सेहतमंद खाद्य पदार्थों एवं हानिकारक खाद्य पदार्थों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही इनके सेवन से होने वाले शारीरिक लाभ एवं हानि की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर शिविर में मौजूद संस्थान के चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों अमरूद, पपीता, मौसमी के फलदार पौधों का रोपण भी किया गया, जिससे बच्चे, आने वाले वर्षों में फलों का सेवन कर स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) के स्टूडेंट्स डा. अमिटि, डा. साक्षी, डा. बिपाशा, डा. मेघा, डा. दिशा, डा. ट्विंकल, डा. पावना एवं इंटेर्न्स डा.कीमिया, डा. जयदेव, डा. तुषार, डा. लक्ष्य आदि मौजूद थे।

Related Post