Latest News

दी ज्ञान गंगा अकैडमी में ऑनलाइन एक्टिविटी द्वारा मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस |


भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर द ज्ञान गंगा अकैडमी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर विभिन्न एक्टिविटीओं के द्वारा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हरिद्वार द ज्ञान गंगा अकैडमी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर विभिन्न एक्टिविटीओं के द्वारा देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की| प्रधानाचार्य मीरा पंचोली में बताया की लॉकडाउन के दौरान भी बच्चे पढ़ाई के साथ साथ एक्टिविटीज का बहुत आनंद ले रहे हैं और इस माह तो रक्षाबंधन फिर जन्माष्टमी और अब स्वतंत्रता दिवस होने के कारण कुछ कुछ समय अंतराल के बीच उन्हें एक्टिविटी अ करने को मिल रही हैं जिससे बच्चे खूब आनंदित दिखेl हमारे देश के शहीद स्वतंत्रता सेनानियो तथा जवानों को याद करते हुए बच्चों को कहा गया था कि वह अपने हाथ से तिरंगा बनाएंगे तथा उस तिरंगे को लेकर कोई देशभक्ति स्पीच या कोई कविता का वीडियो बनाकर स्कूल ग्रुप में भेजेंगे जिस पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कविता तथा स्पीच घर पर तैयार कर भेजीl जिसमें तनिष्क, दीक्षा, हर्षिका, कृतिमां, राकेश, चक्षु, हर्ष, आर्यन अक्षत, आरव, वैशाली, आरुषि , अनंत जोत, प्रखर, अवनी, विहान, मीनाक्षी , अनमोल, सुरभि, अवनी, अक्षत, आराध्या, व गौरांशी ने अद्भुत कार्य कियाI विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा भट्ट ने बताया कि बच्चे अध्यापकों के सहयोग से बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं तथा अभिभावक भी बच्चों के साथ इन एक्टिविटीज को काफी एंजॉय कर रहे हैं श्रीमती पूजा तथा श्रीमती गीता , विनीत चौहान तथा संदीप भारद्वाज ने भी इस एक्टिविटी में अपना योगदान दियाI

Related Post