Latest News

भाजपा महिला मोर्चा की एक बैठक भूपतवाला हरिद्वार में संपन्न हुई ।


हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 के बुथ नंबर 17 पर भाजपा महिला मोर्चा की की एक बैठक भूपतवाला हरिद्वार में बृजभूषण विद्यार्थी के कार्यालय पर वीरेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 के बुथ नंबर 17 पर भाजपा महिला मोर्चा की की एक बैठक भूपतवाला हरिद्वार में बृजभूषण विद्यार्थी के कार्यालय पर वीरेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इसमें भारी संख्या में बुथ नंबर 17 की महिलाओं ने भाग लिया । बैठक में महिला मोर्चा का निम्नलिखित सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ इसमें अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा धीमान , महामंत्री श्रीमती माया व श्रीमती शशि मिश्रा , उपाध्यक्ष के लिए श्रीमती बबली श्रीमती अनीता ,श्रीमती पूजा ,श्रीमती रेखा सेठी, श्रीमती उर्मिला , श्रीमती मीना कश्यप ,श्रीमती विमला देवी, श्रीमती लक्ष्मी सोकर ,श्रीमती लक्ष्मी देवी उप्रेती , श्रीमती शकुंतला तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती कोमल सैनी तथा मीडिया प्रभारी के रूप में श्रीमती माया मेहरा निर्वाचित हुए । वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बुथ का सबसे अधिक महत्व है बुथ के गठन के बिना भारतीय जनता पार्टी किसी भी चुनाव में सफलता प्राप्त नहीं कर सकती है । तरुण नय्यैर ने कहा कि महिला शक्ति भाजपा के लिए बहुत बड़ा शक्ति केंद्र है तथा भाजपा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है । दिप्यांशु विद्यार्थी शर्मा ने कहा की बुथ का गठन भाजपा की महत्वपूर्ण यूनिट है तथा भाजपा महिलाओं के लिए कार्य करती है तथा महिला मोर्चा का गठन भाजपा में मील का पत्थर है। बैठक में मोहित प्रजापति ,गौरव आदि भाजपा मंडल के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल हरिद्वार।

Related Post