Latest News

अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जतायी नाराजगी नरेश बंसल ने मांगा स्पस्टीकरण


कैबिनेट स्तर राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने आज बहादराबाद ब्लााॅक कार्यालय परिसर का निरीक्षण तथा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, उपाध्यक्ष कैबिनेट स्तर राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति नरेश बंसल ने आज बहादराबाद ब्लााॅक कार्यालय परिसर का निरीक्षण तथा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके बाद ब्लाॅक बंसल ने मनरेगा, सांसद निधि, विधायक निधि के पटलों की पत्रावलियों का भी अवलोन किया। उन्होंनं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक बैठक भी की।  बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम के क्षेत्रीय सदस्य, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष, जनपदीय उपाध्यक्ष, बीडीओ बहादराबाद, वरिष्ठ शोध अधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय निवासियों ने आयुष्मान योजना के सम्बध में समस्याये रखी। बंसल ने योजना के अंतर्गत प्रदान किये जा रहे कार्ड वितरण की भी समीक्षा की। उन्होंने स्वजल द्वारा निर्मित शौचालयों के निर्माण कार्यो की प्रगति भी जांची। लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गये आगणनों का अवलोकन समिति के क्षेत्रीय सदस्यों द्वारा किया गया।  स्थानीय लोगों ने गांव में टूट चुके गूलों के अनुरक्षण की मांग भी उपाध्यक्ष से की। राज्य में संचालित विकास योजनाओं से सम्बधित प्रकरणों पर भी सुनवाई की। किसान सम्मान निधि, चकबंदी प्रक्रिया, दाखिल खाजिर आदि समस्यायें भी बैठक में बतायी। गयी किन्तु एसडीए तहसीलदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के अनुपस्थित होने के कारण संतोषजनक परिणाम नहीं मिल सके। जिस पर नाराजगी जताते हुए उपाध्यक्ष ने तीनों अधिकारियों का स्पष्टिकरण मांगा। व टूट आये स्थानीय लोगों ने तहसील एवं ब्लाॅक कार्यालय से सम्बधित कार्यो में होने वाली समस्यायें भी अध्यक्ष को बतायी।  इसके बाद बंसल ने ग्राम जस्सावाला में स्वजल द्वारा निर्मित पेयजल टंकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि एक करोड़ 10 की लागत से निर्मित उक्त टंकी पिछले चार सालों से बंद पड़ी है। बंसल ने उक्त टंकी को संचालन हेतु तत्काल ग्राम स्वच्छता एवं पेयजल समिति को हस्तांरित कर दिया जाये। यहां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। जिस पर तैनात चिकित्सक भी अनुपस्थित पाया गया। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर मुख्य विकास अधिकारी से चर्चा की।

Related Post