Latest News

स्वतंत्रता दिवस पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया


जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने ध्वज को सलामी दी। राष्ट्र ध्वज फहराने पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने देश के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर सम्मान व्यक्त किया। मंत्री जी ने सभी को नशील पदार्थों का सेवन न करने, नशीली दवाओं का बहिष्कार और नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज के निर्माण करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की स्मारिका अकीर्तित योद्धा का भी विमोचन किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने ध्वज को सलामी दी। राष्ट्र ध्वज फहराने पर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने देश के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर सम्मान व्यक्त किया। मंत्री जी ने सभी को नशील पदार्थों का सेवन न करने, नशीली दवाओं का बहिष्कार और नशे की लत को समाप्त कर स्वस्थ समाज के निर्माण करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की स्मारिका अकीर्तित योद्धा का भी विमोचन किया। इस अवसर शहरी विकास मंत्री ने अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी के निर्देशन में काम कर रही जिले के अधिकारियों कर्मचारियों की पूरी टीम को कोरोना वारियर कहते हुए सराहना की। उन्होंनें कहा कि सभी ने संकट की इस घड़ी में निडर भाव से अपनी सेवायें दी हैं। सभी ने जो जिसका दायित्व था उसको निभाया है। उन्होंने कहा कि कोरोनो संक्रमण के दौर में आजादी का पर्व मनाये जाने का स्वरूप थोड़ा परिवर्तित जरूर हुआ है लेकिन हम सब की भावनायें, हर्ष और उत्साह जरा भी कम नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास जितना गौरवशाली है, उतना ही वर्तमान भी। यहां अब भी सत्य और अहिंसा का पालन किया जाता है। कोरोना संकट में जब बड़े विकसित देश उपचार में काम लायी जा रही एक दवा के लिए भारत से आशा लगाये थे तब भी भारत ने दिखाया कि भारत देश एक उदार निस्वार्थ भावना की विचारधारा वाला देश है। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने कहा कि आजादी दिवस विगत वर्षो से हम मनाते आ रहे हैं लेकिन इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की प्रासंगिकता और अधिक हो गयी है। पहले हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने एक शक्तिशाली शासितों से लड़ाई लड़कर आजादी पायी थी और अब आज देश के प्रत्येक नागरिक कोरोनो संकट से लड़कर संर्घष कर जीतने की चुनौति खड़ी है। हम सबको मिलकर इस चुनौति से लड़ना है। इस चुनौति में सब  अपना योगदान देने के लिए लोगोें की सुरक्षा के लिए बनायी गयी गाइड लाइनो का अनुपालन कर, सोशल डिस्टेंसिंग अपना कर मास्क लगाकर और अनवाश्यक घर से न निकलकर अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण के उपचार के बाद स्वस्थ हुए लोगों को माला पहना कर तथा पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना के दौरान अपनी विशिष्ट सेवायें देने वाले कोरोना योद्धाओं (प्रशासन तथा पुलिस) को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार मिश्र, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र,  अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस के झा, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, उप सेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र सुरजीत सिंह पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात आयुष अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन, डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र नेगी, एसएलओ श्रीमती स्मृता परमार, पुलिस अधीक्षक देहात श्री मनोज कात्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज, एआरटीओ मनीष तिवारी, सुरेद्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती नीतू भण्डारी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, एपीडी सुश्री नलनीत घिल्डियाल, जिला महाप्रबंधक उद्योग केंद्र श्रीमती अंजनी नेगी, चिकित्साधिकारी आयुष डाॅ त्रिभुवन बेंजवाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, ड्रग इंसपेक्टर श्रीमती अनिता भारती, जीएस रावत प्रबंक सिडकुल हरिद्वार, अजय कुमार चैधरी खण्ड शिक्षा अधिकारी, महावीर रावत नोडल अधिकारी डाटा फिडिंग (एनआईसी) डाॅ नरेश चौधरी सचिव रेड क्रॅास हरिद्वार, अभिषेक चौहान ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर। डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र सिह नेगी को लोक सभा सामान्य निवार्चन 2019 के इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए राज्य स्तर पर बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिस पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र के साथ एआरटीओ कार्यालय परिसर में वृक्षारेापण किया उन्होंने सभी से अधिकाधिक पेड़ लगाने की अपील की। राजकीय प्रमाणित संस्था भिक्षुक गृह जाकर आयुष किट भी वितरित की और यहां सभी का हाल चाल जाना।

Related Post