Latest News

उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने उनके घर जाकर प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने उनके घर जाकर प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उनसे आशीर्वाद भी लिया।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤œà¤¨ सहगल

हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने उनके घर जाकर प्रशस्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उनसे आशीर्वाद भी लिया। शनिवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में प्रशासन की ओर से एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के साथ बिल्वकेश्वर कॉलोनी पहुंचे। यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नंदलाल ढींगरा को उनके घर जाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद कनखल स्थित स्वतंत्रता सेनानी भारत भूषण के घर जाकर उन्हें भी नवाजा। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम सब का कर्तव्य बनता है कि सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत ही हम लोग अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए नहीं है।

Related Post