Latest News

अनंत सेवा मिशन सेवा समिति द्वारा असहाय जीवों को पेट भरने का सेवा कार्य का शुभारंभ


आज सुबह 11:30 बजे वेद मंदिर गुरुकुल कांगड़ी अनंत सेवा मिशन सेवा समिति द्वारा असहाय जीवों को पेट भरने का सेवा कार्य का शुभारंभ गु0का0वि0वि0 के रजिस्टार ने किया। उन्होंने कहा यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस देश के अवसर पर अनंत सेवा मिशन नामक सेवा समिति का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय: 15अगस्त की आज सुबह 11:30 बजे वेद मंदिर गुरुकुल कांगड़ी अनंत सेवा मिशन सेवा समिति द्वारा असहाय जीवों को पेट भरने का सेवा कार्य का शुभारंभ गु0का0वि0वि0 के रजिस्टार ने किया। उन्होंने कहा यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस देश के अवसर पर अनंत सेवा मिशन नामक सेवा समिति का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । इस समिति का उद्देश्य मूक प्राणियों की सेवा करना और निर्धनजनों की सेवा करना है। यद्यपि हरिद्वार के विभिन्न नवयुवक एवं नव युवतियां इस सेवा कार्य में बहुत लंबे समय से लगे हुए थे। कोरोना के दिनों में इन बच्चों ने कुत्ते, गाय और गरीब लोगों की जितनी सेवा की है, वह प्रशंसा के योग्य है। जब हम लोग अपने अपने घरों में अपनी जान बचाने के लिए बैठे हुए थे तब ये बच्चे पूरे हरिद्वार क्षेत्र में सेवा कार्य में तत्पर थे और वर्तमान में भी ये सब सेवा कार्य करते हैं। इस सेवा समिति का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पक्षी वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर दिनेश चंद्र भट्ट कुलसचिव गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार किया । इस कार्यक्रम में आज 1000 किलो चारा, सौ किलो आटे की रोटी, 50 किलो चावल, 50 किलो सोयाबीन तथा 200 ब्रेड के पैकेट एवं 50 किलो दूध के माध्यम से गाय कुत्ते तथा विभिन्न निर्धन बच्चों की सेवा कार्य किया गया, जिसके प्रमुख सहयोगी डॉक्टर नवनीत परमार, डॉ प्रणव यादव, शिल्पा, कंमलजीत कोर, अग्रज मिश्रा, बलराज धींगड़ा, सक्षम, समर्थ, रमेश चंद्र रुचिका, शाशा एवं प्रोफ़ेसर सत्यदेव निगमालंकार है। जिन लोगों ने सेवा के महत्व को समझा है वे यह कार्य भगवान की सेवा के रूप में कर रहे हैं।

Related Post