Latest News

इण्डेन बाॅटलिंग गैस प्लांट की आन्तरिक सुरक्षा परखने के लिए माॅक अभ्यास किया गया।


आज अचानक इण्डेन बाॅटलिंग गैस प्लांट बहादराबाद में एल0पी0जी0 गैस लिकेज के कारण आग लग गई, जिसके कारण प्लांट में आपातकालीन सायरन की आवाज गूंजने लगी और प्लांट के कर्मचारियों में दहशत का माहौल हो गया जिससे प्लांट को तुरन्त बन्द कर दिया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार (18.08.2020) आज अचानक इण्डेन बाॅटलिंग गैस प्लांट बहादराबाद में एल0पी0जी0 गैस लिकेज के कारण आग लग गई, जिसके कारण प्लांट में आपातकालीन सायरन की आवाज गूंजने लगी और प्लांट के कर्मचारियों में दहशत का माहौल हो गया जिससे प्लांट को तुरन्त बन्द कर दिया गया। प्लांट कर्मचारियों में टीम के प्रमुख दीपक कुमार ने तुरंत प्लांट हैड डी0जी0एन0 अशोक कुमार को सूचना दी और प्रतिरोधक टीम,सहायक टीम,बचाव टीम अपने अपने संसाधनों से लैस होकर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी। डी0जी0एम0 अशोक कुमार द्वारा जिला प्रशासन की ओर से रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी,फायर ब्रिगेड प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी,सी0आई0एस0एफ0,गेल को भी तुरंत सूचना दी गई जिसके उपरान्त डा0 नरेश चैधरी के नेतृत्व में सभी टीम के सदस्यों ने बाॅटलिंग गैस प्लांट पहुंचकर प्लांट की टीम जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी, सहयोग कर आग को बुझाने में सहायता की और गैस लिकेज को भी तुरन्त बन्द करवाया। उक्त घटना में चार कर्मचारी घायल हो गये जिनको रेडक्रास की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया। जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने स्पष्ट रूप से सभी इण्डस्ट्री, बाॅटलिंग गैस प्लांट, आयल डिपो के अधिकारियों को निर्देश दिये हुये हैं कि समय समय पर अपनी अपनी आन्तरिक सुरक्षा एवं बाह्य सुरक्षा को परखने के लिए माॅक ड्रिल करते रहना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे समय रहते हुये इस प्रकार की आपदाओं से बचा जा सके एवं सम्बन्धित उपकरणों तथा संसाधनों की जांच भी हो सके कि वे सभी उपकरण दैविक एवं मानवजनित आपदाओं से निपटने हेतु ठीक है अथवा नहीं। इसी क्रम में इण्डियन रेड क्रास के तत्वाधान में उक्त माॅक अभ्यास किया गया। माॅक अभ्यास के दौरान गैस प्लांट के आस पास रहने वाले निवासी भी डर गये थे कि गैस प्लांट में कोई बड़ा हादसा हो गया है और सायरन की गूंज आस पास की बस्तियों में जैसे ही पंहुची तो वो भी एक दूसरे से जानकारी लेने के लिए फोन खटखटाने लगे कि गैस प्लांट में कोई भयानक हादसा हुआ है, जब पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि ये गैस प्लांट की आपदा सुरक्षा परखने के लिए एक माॅक ड्रिल है तब लोगों की जान में जान आई। माॅक ड्रिल के बाद टीम विशेषज्ञों द्वारा सभी टीम के सदस्यों को उनकी कमियों को अवगत कराते हुये भविष्य में सुधार की अपेक्षा की गई तथा उनके द्वारा सही समय पर किये गये आपदा बचाव कार्यों की विशेष रूप से सराहना भी की गई। माॅक अभ्यास में इण्डेन बाॅटलिंग गैस प्लांट के डी0जी0एम0 अशोक कुमार,डी0एस0ओ0 दीपक कुमार,प्रतिरोधक टीम के प्रमुख विनोद कुमार राजपूत, सहायक टीम के प्रमुख पुष्पेन्दर सिंह बचाव टीम के प्रमुख कुलवंत सिंह,रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी,फायर ब्रिगेड प्रभारी शिशुपाल ंिसह नेगी,सी0आई0एस0एफ से विपिन शर्मा,गेल से आशीष ंिसंह की अपनी अपनी टीम के सदस्यों के साथ सक्रिय सहभागिता रही। अन्त में गैस प्लांट के अधिकारियांे कर्मचारियों को काविड-19 कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम तथा डेंगू से भी बचाव एवं रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी द्वारा दी गई। सम्पूर्ण माॅक अभ्यास के दौराान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। अन्त में माॅक ड्रिल में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों को डी0जी0एम0 अशोक कुमार धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post