Latest News

गायों की रक्षा के लिए लोगों को भी आगे आना होगा:राजेन्द्र अंथवाल


गौ दिवस के अवसर पर गायों की सेवा को लेकर गोधाम श्रीनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गणेश गोदियाल अतिविशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल ने भाग लिया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

आज श्रीनगर मैं गौ दिवस के अवसर पर गायों की सेवा को लेकर गोधाम श्रीनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गणेश गोदियाल अतिविशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल ने भाग लिया। गो दिवस के अवसर पर श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम मैं भाग लेने आए पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहां की गाय सड़कों पर जगह-जगह गंदगी खा रही हैं उसकी वजह केवल यह की गाय को पालने वाले दूध निकालने के बाद गायों को सड़कों पर छोड़ देते हैं जिसकी वजह से गाय गंदगी खाने को मजबूर हैं अगर लोग अपनी गायों को अपने यहां बांध कर रखें और उन्हें बाहर ना छोड़े तो गाय बीमारियों से बच सकती हैं और उनका अच्छी तरह से पालन किया जा सकता है इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के राज्यमंत्री राजेंद्र अंथवाल कहा कि सरकार गायों की रक्षा के लिए जगह-जगह गौशाला व चारे की व्यवस्था कर रही हैं जिससे गाय सड़कों पर न फिरे जिससे कोई गाए बीमारी व हादसे का शिकार नहीं बनेगी इस अवसर पर गौ संरक्षक के उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे श्रीनगर के तहसीलदार सुनील राज, प्रेम बल्लभ नैथानी, राकेश भट्ट, प्रदीप तिवारी डॉ डीएस नेगी गोपाल चिटकारीऔर दीना धीरवान और अंजना घिल्डियाल और अन्य विशिष्ट लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर सामाजिक कार्य करने वाली श्रीमती संगीता फरासी को सम्मानित किया गया व लक्ष्य फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य राखी भट्ट को सक्रिय सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु गंगा आरती समिति और लक्ष्य फाउंडेशन को मुख्य अतिथि ने बधाई देकर कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से समाज में जागरूकता फैलती है और लोगों का उत्साह वर्धन भी होता है समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए।

Related Post