Latest News

डाॅ. धन सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीकोट-श्रीनगर व बुघाणी में लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न सौंगात दी।


प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास डाॅ. धन सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीकोट-श्रीनगर व बुघाणी में लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न सौंगात दी। उन्होने श्रीनगर, खिर्सू एवं बुघाणी में क्षेत्र के कोविड 19 वारियस के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 अगस्त, 2020, प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास डाॅ. धन सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीकोट-श्रीनगर व बुघाणी में लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न सौंगात दी। उन्होने श्रीनगर, खिर्सू एवं बुघाणी में क्षेत्र के कोविड 19 वारियस के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताओं को सम्मानित किया। जबकि वीरचन्द्र ंिसंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कालेज, श्रीकोट-श्रीनगर में न्यू हाईटेक वैन्टीलेटर का शुभारंभ कर स्वास्थ्य सुविधा का विकास किया। उन्होने मेडिकल कालेज परिसर श्रीकोट के 250 सीटर लेक्चयर थियेटर में कोविड-19 वारियर के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताआंे के सम्मानित किया। वहीं राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय बुधाणी में श्रीनगर मेडिकल कालेज के अधीन ओ.पी.डी. का विधिवत शुभारम्भ कर क्षेत्र वासियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये गये। विकास खण्ड मुख्यालय खिर्सू में कोविड-19 वारियर के रूप में आशा कार्यकत्रियों एवं भोजन माताआंे के सम्मानित किया। मा0 उच्च शिक्षा मंत्री डा0 रावत ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री के सत्त प्रयासों से उन्होने हे.न.ब. राजकीय बेस टिचिंग चिकित्सालय को निम्न सुविधा से लैस किया गया। जिनमें 200 बेडेड कोविड वार्ड स्थापित की गई 30 बेडेड कोविड आईसीयू स्थापित की गई, 140 न्य हाइटेक वैन्टीलेटर लागत 7 करोड़, कोविड-19 आरटी-पीसीआर लैब लागत 01 करोड, कोविड वार्ड हेतु पोस्ट आॅपेरेटिव एनेस्थिसीया केयर यूनिट (08 बेडेड), हाईटेक सी.टी.मशीन 160 स्लाईस लागत 7 करोड़, एम.आर.यू.(मल्टी डिस्पिलिनेरी रिसर्च यूनिट) लागत एक करोड़, आॅडोटोरियम का कार्य पूर्ण लागत 16 करोड़, रेडियोलाॅजी विभाग में नई मशीने लागत 01 करोड़, अन्य विभागों में 02 करोड़ लागत की मशीने, कोविड हाई टेक बेड लागत 01 करोड, 67 कार्मिकों को कोविड 19 के तहत भर्ती किया गया। 22 नई फैकेल्टी की नियुक्ति की गई। मढ़ी चैरास में हैल्थ सेन्टर व बुघाणी में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय मेडिकल काॅलेज श्रीनगर द्वारा संचालित। ड्रग रेसिस्टेन्ट टी.बी. वार्ड एवं पैरामेडिकल कोर्सेस हेतु 30 रेडियोटैक्नीशियन, 30 लैबटैक्नीशियन व 30 ओ.टी. टैक्नीशियन छात्र। कहा कि शीघ्र ही रैनबसेरा, कोटेश्वर कालोनी मेडिकल कालेज के आवास एवं खेल मैदान के लिए, तथा प्लाज्मा थेरेपी विशेषज्ञ फैकेल्टी का चयन कर दिया गया है, उपकरण खरीद प्रक्रिया गतिमान है। कर्मचारियों की नियमित भर्ती एवं आउटसोर्स के माध्यम से प्रकिया गतिमान है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पौड़ी भाजपा संपत सिह रावत, राज्यमंत्री दर्जाधारी अतर सिह असवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारी संघ मातबर सिह रावत, प्राचार्य मेडिकल कालेज श्रीकोट श्रीनगर डा. सी.एम.एस. रावत सहित पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी, भोजन माता, आगनबाडी कार्यकत्री व अन्य उपस्थित थे।

Related Post