Latest News

रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी कोराना वारियर्स के रूप में सम्मानित


कोविड-19 कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए इण्डियन रेडक्रास के सचिव/ऋषिकुल राजकीय महाविद्यालय के रचना शारीर के विभागाध्यक्ष डा0 नरेश चैधरी को कोरोना वारियर्स के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 झा द्वारा सम्मानित किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार (20.08.2020) कोविड-19 कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए इण्डियन रेडक्रास के सचिव/ऋषिकुल राजकीय महाविद्यालय के रचना शारीर के विभागाध्यक्ष डा0 नरेश चैधरी को कोरोना वारियर्स के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 झा द्वारा सम्मानित किया गया। जनपद हरिद्वार में कोविड-19 कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम अभियान प्रारम्भ होने के प्रथम दिन से ही जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा डा0 नरेश चैधरी को काफी अहम चुनौतिपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई यथा नोडल अधिकारी मेडिकल फैसिलिटीस स्वयं सेवकों का सहयोग, आइसोलशन/सी0सी0 सेन्टर्स पर व्यवस्थाओं में सहयोग, जनजागरूकता अभियान। प्रवासियों को उनके ग्रह जनपदों में पहुंचाने में विशेष सहयोग रेलवे स्टेशन भल्ला कालेज स्टेडियम एवं बोर्डर्स पर हैल्पडेस्क के नोडल अधिकारी के रूप में भी बहुत ही उत्कृष्ठ रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन किया इस हेतु डा0 नरेश चैधरी को स्वतंत्रता दिवस पर भी माननीय शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो डा0 नरेश चैधरी को पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार,कई बार राज्यपाल पुरस्कार,मुख्यमंत्री पुरस्कार,कुम्भ मेला 2010 में माननीय मुख्यमंत्री उत्तरारखण्ड शासन द्वारा ताम्रपत्र सम्मान,2013 की भयानक दैवीय आपदा में उत्कृष्ठ कार्य के लिए मुख्यमंत्री एवं माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया, अर्धकुम्भ मेला 2016 में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया गया। साथ ही साथ रेडक्रास में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए भी माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड शासन द्वारा भी कई बार सम्मानित किया गया। डा0 नरेश चैधरी को अर्धकुम्भ 1992,कुम्भ 1998,अर्धकुम्भ 2004 में उल्लेखनीय कार्योें के लिए भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में उत्कृष्ठ शिक्षण के लिए भी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन द्वारा शिक्षक दिवस पर डा0 नरेश चैधरी को सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 सुनील कुमार जोशी,पूर्व कुलपति एवं परिसर निदेशक गुरूकुल महाविद्यालय डा0 अरूण कुमार त्रिपाठी,परिसर निदेशक ऋषिकुल प्रो0 डा0 अनूप गक्खड़,गुरूकुल रचना शरीर विभागाध्यक्ष डा0 ए0एन0 पाण्डेय,मुख्य परिसर रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 आर0बी0 शुक्ला,ऋषिकुल,गुरूकुल,मुख्य परिसर के शिक्षकों ,अधिकारियों,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा डा0 नरेश चैधरी को आयुष विभाग का नाम गौरवान्वित करने के लिए विशेष रूप से बधाई दी। कुलपति डा0 सुनील कुमार जोशी ने कहा कि डा0 नरेश चैधरी को जो भी दायित्व विभागीय अथवा सामाजिक,राष्ट्रीय तथा राजकीय दिये जाते हैं उनको वह पूर्ण लगन एवं निष्ठा से निर्वहन करते हैं। डा0 नरेश चैधरी को इस प्रकार सम्मानित किया जाने पर आयुष विभाग एवं विश्वविद्यालय का विशेष गौरव बढ़ा है। जिसका अनुसरण करने पर नई पीढ़ियों के फैकल्टी मैम्बर्स को भी मोटीवेशन मिलेगा।

Related Post