Latest News

उप्र बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक होम क्वारन्टीन होने पर माने जाएंगे ऑन ड्यूटी


कोविड-19 संक्रमित के संपर्क में आने के बाद अगर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक होम क्वारन्टीन होते हैं तो वह ऑन ड्यूटी ही माने जाएंगे।वह घर में रहते हुए स्कूल के काम कर सकेंगे और उनका यह काम वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत आएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोविड-19 संक्रमित के संपर्क में आने के बाद अगर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक होम क्वारन्टीन होते हैं तो वह ऑन ड्यूटी ही माने जाएंगे।वह घर में रहते हुए स्कूल के काम कर सकेंगे और उनका यह काम वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत आएगा। इसके लिए उप्र बेसिक शिक्षा विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री की ओर से स्कूल शिक्षा महानिदेशक को पत्र जारी कर दिया गया है। विभिन्न विभागों के साथ शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी भी अभी तक कोरोना संक्रमित आ चुके हैं।अब इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार होम क्वारन्टीन किया जाता है।ऐसे में यह कार्यालय नहीं आ पाते थे और इन्हें अपनी छुट्टियों का इस्तेमाल करना पड़ता था।बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी की ओर से महानिदेशक को पत्र जारी कर के होम क्वॉरेंटाइन होने वाले शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम के तहत ऑन ड्यूटी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Post