Latest News

भगवान श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन है गलत:देवेंद्र प्रजापति


संस्था समिति द्वारा हरिद्वार कनखल के कुम्हारघड़ा क्षेत्र की प्रजापति धर्मशाला में प्रथम पूजनीय एकदंताय भगवान श्री गणेश जी का नोवी बार गणपति महोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने परिवार बंधुओं के साथ भगवान श्री गणेश की मूर्ति पूजन कर सभी को श्री गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं दी|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 22 8 2020 संस्था समिति द्वारा हरिद्वार कनखल के कुम्हारघड़ा क्षेत्र की प्रजापति धर्मशाला में प्रथम पूजनीय एकदंताय भगवान श्री गणेश जी का नोवी बार गणपति महोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने परिवार बंधुओं के साथ भगवान श्री गणेश की मूर्ति पूजन कर सभी को श्री गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं दी श्री गणेश उत्सव में मुख्य रूप से परिवार के साथ पहुंचे विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक श्री देवेंद्र प्रजापति ने भगवान श्री गणेश जी की पूजा भारती में सम्मिलित होकर भगवान का आशीर्वाद लिया एवं प्रेस रिलीज के माध्यम से देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि हिंदू अभिलेखों में कहीं भी मूर्ति विसर्जन का अभिलेख नहीं है हिंदू समाज के लोगों को इन सब चीजों की जानकारी कर दूसरों को जागरूक कर लोगों को समझाना चाहिए उन्होंने सभी से निवेदन करते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता हैं और उनको घर में ही रखा जाना चाहिए प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जब हम छोटा बड़ा कोई पूजन कराते हैं तो वहां पर सभी देवी देवताओं ब्राह्मण द्वारा आवाहन कर उनका पूजन होता है और पूजन के बाद यह कहा जाता है कि प्रथम पूजनीय भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी हमारे घर में वास करें बाकी सभी पूजनीय देवी देवता अपने-अपने स्थान को लौट जाएं यदि ऐसा है तो फिर श्री गणेश जी का विसर्जन क्यों प्रजापति ने समस्त देशवासियों से यह आग्रह करते हुए कहा कि मूर्ति को गंगा में विसर्जित ना करें उससे हम सब लोग पाप के भागी बनकर पाप कमाते हैं और हम सब को पाप चढ़ता है और हम सबकी जीवनदायिनी पतित पावनी मां गंगा भी दूषित होती है जिससे पर्यावरण पर फर्क पड़ता है उन्होंने सभी से हाथ जोड़ निवेदन कर कहा कि कोरोना केस महामारी में हम लोग धार्मिक उत्सव के दौरान अपने बच्चों का बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखें एक दूसरे से दूरी बनाते हुए अपनी परंपराएं निभाए और दूसरे को भी इसके बारे में समझाएं विश्व हिंदू संस्था हाथ जोड़कर फिर सभी से निवेदन करती है कि मूर्ति विसर्जन का विरोध कर हिंदुत्व को जगाने का काम करें मूर्ति का अनादर कर पाप के भागी ना बने गणेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू संस्था के संरक्षक धीर सिंह पवार युवा मोर्चा जिला प्रभारी पुरुषोत्तम प्रजापति कार्यक्रम संचालक व प्रभारी विश्व हिंदू संस्था के युवा मोर्चा कनखल नगर अध्यक्ष विपिन राजपूत विधानसभा हरिद्वार प्रभारी राजेश प्रजापति महिला मोर्चा से भारती प्रजापति अजय प्रजापति मुकेश कुमार प्रदीप प्रजापति सागर पुंडीर कमलजीत विश्वकर्मा मुकेश लोधी दीपक प्रजापति विनीत प्रजापति विकास लोधी शिवा लोधी करण प्रजापति नवल लोधी राहुल प्रजापति तुषार प्रजापति रेन रिंकू लोधी अंकित कुमार सागर पुंडीर जितेंद्र गुप्ता आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे|

Related Post