Latest News

टिहरी प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उत्तरदायी मुख्य लाइन डिपार्टमेंटों को


नई टिहरी प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उत्तरदायी मुख्य लाइन डिपार्टमेंटों को बूस्टअप करने एवं योजनाओ का धरातल पर क्रियान्वयन कि स्थिति को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा निरंतर समीक्षा विभागवार समीक्षा की जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उत्तरदायी मुख्य लाइन डिपार्टमेंटों को बूस्टअप करने एवं योजनाओ का धरातल पर क्रियान्वयन कि स्थिति को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा निरंतर समीक्षा विभागवार समीक्षा की जा रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित बहुदेश्य हॉल में सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियो/सचिवों के धरातलीय कार्य प्रगत्ती की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रतापनगर क्षेत्र के 11 सहकारिता सचिवों द्वारा लिमिट जारी होने के बावजूद भी स्वरोजगार स्थापित करने वाले आवेदकों को ऋण वितरण की शून्य प्रगत्ती पर संबंधित सचिवों के वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने एआर कॉपरेटिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यप्रगगति में सुधार नही लाने तक संबंधित सचिवों का वेतन निर्गत न किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सहकारिता के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को 15 सितंबर तक प्राप्त आवेदनों/फाइलों के निस्तारण करते हुए अल्पकालीन एवं मध्यकालीन ऋण वितरण लिमिट को पूरा करने के निर्देश दिए है। स्पष्ट किया की इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले जिम्मेदार आधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से उपजी बेरोजगारी में सहकारिता विभाग मुख्य भूमिका अदा करते हुए मिसाल कायम कर सकता है। इस हेतु सहकारिता के क्षेत्रीय अधिकारियों को ब्लॉक, पशुपालन, कृषि, मत्स्य, उद्यान से मजबूत समन्वय स्थापित करना होगा। नसीहत दी कि कोरोना के बाद योजनाओ में बदलाव आये है जिस हेतु अधिकारियों पुराने ढर्रे को त्यागकर अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने होंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पहले आवेदकों का कार्यालय में आने का इंतजार किया जाता था लेकिन अब अधिकारियों को प्रोजेक्टिवली कार्य करते हुए गांव-गांव जाकर योजनाओ की जानकारी देनी होगी। इस हेतु पत्र/जरूरतमंद लाभार्थियों के चयन में भी अधिकाधिक विकल्प होंगे। उसके लिए ग्राम प्रधानो से भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने अभी क्षेत्रीय सचिवों को प्रत्येक शनिवार को गांवों के भ्रमण करते हुए इछुक एवं पत्र लाभार्थियों के पारदर्शिता से चयन करने के निर्देश दिए है। इस हेतु एआर कॉपरेटिव को टूर हिस्ट्री प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। वही उत्क्रष्ट कार्य करने वाले सहकारिता सचिवों का मौके पर ताली बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एआर कॉपरेटिव बैसाख सिंह राणा ने बताया कि जनपद में आथिति तक स्वरोजगार स्थापित करने के दृष्टिगत अल्पकालीन ऋण वितरण योजना के तहत 1117 सहकारी सदस्यों को 590.57 लाख व मध्यकालीन ऋण वितरण योजना के तहत 170 लाभार्थियों को 150.00 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है। वही प्राप्त लंबित आवेदनों पर कार्यवाही गतिमान है।

Related Post