Latest News

व्यापारीयो को भी सरकार 1-1 करोड़ दे व्यापारी बर्बाद हुआ है 12 साल कुम्भ का इंतज़ार करता है


प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक शिवालिंक नगर में आहुत की गई,बैठक में माँग करी गई की कुम्भ मेले को लेकर राज्य सरकार अखाड़ों को 1-1 करोड़ रुपए दे रही है तो व्यापारी भी प्रतीकात्मक कुम्भ के लिए तैयार है व्यापारीयो को भी सरकार 1-1 करोड़ दे व्यापारी बर्बाद हुआ है 12 साल कुम्भ का इंतज़ार करता है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

आज प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक शिवालिंक नगर में आहुत की गई,बैठक में माँग करी गई की कुम्भ मेले को लेकर राज्य सरकार अखाड़ों को 1-1 करोड़ रुपए दे रही है तो व्यापारी भी प्रतीकात्मक कुम्भ के लिए तैयार है व्यापारीयो को भी सरकार 1-1 करोड़ दे व्यापारी बर्बाद हुआ है 12 साल कुम्भ का इंतज़ार करता है और पैसा औरों को बाटा जा रहा है सरकार व्यापारियों की आर्थिक सहायता करे व हरिद्वार में व्यापारियो और ट्रेवल वालों के वार्ता करे बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कुम्भ मेला मे अखाड़ों को सरकार 1-1 रुपय दे रही तो व्यापारियों ने क्या पाप किया है जो हमको चोहराए पर खड़ा कर दिया है पुरे 12 साल व्यापारी बस इस आश में रहता है की कुम्भ आएगा तो थोड़ा काम चलेगा,यदि सरकार को व्यापारी की भी चिंता है तो व्यापारी को भी 1-1 करोड़ रुपय दे और अभी तक सरकार ने व्यापारीयो से एक बार भी वार्ता करना ठीक नहीं समझा है व्यापारियों को नज़र अन्दाज़ कर के सरकार बहुत बड़ी भुल कर रही है आज तक कोई भी सरकार रहती थी तो किसी भी आयोजन से पहले व्यापारियों से वार्ता करती थी पर कुम्भ इतने नज़दीक आने के बाद भी व्यापारियों से कोई वार्ता सरकार नहीं की है जब की व्यापारी हर मेले मे सरकार और आने वाले यात्रियों को पुरा सहयोग करते है और मेला सफल हो इसके लिए रात दिन सड़क पर रहते है चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री को तत्काल व्यापारियों और ट्रेवल वालों से वार्ता करनी चाहिए,व्यापारी की हालत के बारे मे भी सरकार को सोचना चाहिए इतना बड़ा संकट आया पर सरकार ने एक बार भी व्यापारियों से वार्ता तक करना ठीक नहीं समझा और व्यापारियों ने हमेशा सरकार का साथ दिया है बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शिवालिंक नगर विभास सिन्हा ने कहा की कुम्भ में व्यापारियों की अनदेखी सरकार को भारी पड़ेगी,मुख्यमंत्री को हम लोगों को परेशानी को भी समझना चाहिए पुरे प्रदेश मे व्यापारी आज संकट मे है यात्री आ नहीं रहा है और दुकान का किराया,बिजली-पानी के बिल और बच्चों के स्कूल की फ़ीस तक व्यापारीयो के पास नहीं है शहर महामंत्री अशोक उपाध्याय व ऋषभ शर्मा ने कहा की कुम्भ काल की भरपाई सरकार करे जब सरकार के पास इतना पैसा है की वो 1-1 करोड़ रुपय दान कर सकती है तो फिर व्यापारी की भी आर्थिक सह्यता करे । बैठक में मुख्य रूप से समीर अग्रवाल,अमीतोष,आज़म सलमानी,पंकज जैन,हिमांशु महेश्वरी,उपेन्द्र चौधरी,मयंक,आकाश सेनी,अरविन्द चौधरी,संजीव कुमार,विपिन राणा व विजय धिमान आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे ।

Related Post