Latest News

रेकी कर एकांत वाले घरों और दुकानों को चोर बना रहे है निशाना


कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में रहे लॉकडाउन की अवधि में चोरी की वारदात कम हुई थी।अनलॉक -1 के बाद तो घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। चोरों का गिरोह इतना सक्रिय है कि कोई भी व्यक्ति मकान बंद कर शहर या शहर के बाहर जाता है तो चोरों को इसकी खबर लग जाती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में रहे लॉकडाउन की अवधि में चोरी की वारदात कम हुई थी।अनलॉक -1 के बाद तो घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं। चोरों का गिरोह इतना सक्रिय है कि कोई भी व्यक्ति मकान बंद कर शहर या शहर के बाहर जाता है तो चोरों को इसकी खबर लग जाती है। फिर मौका देखकर चोरों का यह गिरोह वारदात कर माल समेटकर फरार हो जाता है।चोरों के निशाने पर ऐसी मकान और दुकान होते हैं जो आबादी से हटकर या दूसरे छोड़कर होते हैं। एकांत देखकर चोरी की घटना को अंजाम देने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है, साथ ही पकड़े जाने का खतरा भी कम होता है।

Related Post