Latest News

खेल नीति में खिलाडियों के बेहतर प्रषिक्षण से लेकर अवार्ड एवं कैरियर को प्राथमिकता दी जाये।


गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने उत्तराखंड खेल नीति-2020 के निर्धारण पर पहल करते हुए खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार- 25.08.2020, गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने उत्तराखंड खेल नीति-2020 के निर्धारण पर पहल करते हुए खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। उन्होने उत्तराखंड के लिए बेहतर खेल नीति बनाये जाने के लिए अपने सुझाव देते हुए कहाॅ कि एक अच्छे खिलाडी के निर्माण के लिए शारीरिक गठन के अनुसार चयन एवं बेहतर प्रशिक्षण और हास्टल की सुविधा पर ध्यान देने से खिलाडी के निर्माण मे अच्छी पहल की जा सकती है। इस व्यवस्था से खिलाडी प्रशिक्षण पर ज्यादा फोकस कर सकेगे। खिलाडीयों को प्रशिक्षण के साथ उनकी शिक्षा के विषय मे सोचते हुए स्कूल स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया मे प्राथमिकता दी जाये। जिससे खिलाडी प्रशिक्षण के साथ अपनी शिक्षा को भी तवज्जों दे सकेगे। इन्टरनेशनल लेवल के खिलाडियों के लिए स्टेडियम एवं खेल सुविधाओं पर जोर दिया जाना चाहिए तथा बेहतर उपलब्धि पर सेना तथा पुलिस मे सेवा के अवसर देने का प्रावधान किया जाना जरूरी है। खिलाडियों के लिए खेल विश्वविद्यालय के लिए प्रयास किया जाना जरूरी है। जहां खिलाडियों को कोचिंग एवं प्रोफेशनल पाठयक्रम संचालित करने की आवश्यकता है। अवार्ड एवं सम्मान के लिए भी खेल नीति मे प्रावधान किया जाना आवश्यक है। वही बिजनेस हाउस को खेलों को एडोपट करने के लिए निर्देश निर्धारित किया जाना आवश्यक है। प्रो0 डागर ने कहाॅ कि इस प्रकार खेल नीति मे प्रावधान करने से नये खिलाडियों को जहां अवसर प्राप्त हो सकेगे ही वही राज्य स्तर के खिलाडियों को सुविधा प्रदान करने से मेडल टेली मे बढोत्तरी संभव है।

Related Post