Latest News

कुम्भ मेला ना हुआ या व्यापारियो की आर्थिक सहायता ना की गई तो प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन करेगा ।


आज प्रदेश व्यापार मण्डल के रानीपुर विधानसभा व्यापार मण्डल की इक बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे निर्णय लिया गया की यदि कुम्भ मेला ना हुआ या व्यापारियो की आर्थिक सहायता ना की गई तो प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन करेगा ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज प्रदेश व्यापार मण्डल के रानीपुर विधानसभा व्यापार मण्डल की इक बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे निर्णय लिया गया की यदि कुम्भ मेला ना हुआ या व्यापारियो की आर्थिक सहायता ना की गई तो प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन करेगा । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की मंदी की मार झेल रहे व्यापारी अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे यदि कुम्भ मेला ना हुआ तो व्यापारी आन्दोलन करेंगे पहले कोरोंना फिर काँवड फिर सीज़न फ़ेल हुआ और अब यदि कुम्भ भी ना हुआ तो व्यापारी को भीख माँगने की हालत मे आ जाएगा और सरकार ने तो व्यापारियों के तरफ़ से मुँह ही फेर लिया है आज तक एक बार भी सरकार ने व्यापारियो से वार्ता तक करना ठीक नहीं समझा है चौधरी ने कहा की आज तक किसी भी पार्टी के सरकार ने ऐसा नहीं किया है यदि सरकार व्यापारियों के दर्द को नहीं समझेगी तो व्यापारी आन्दोलन के अलावा करेंगे भी क्या ? चौधरी ने कहा की सरकार को तत्काल व्यापारियों की आर्थिक सहायता करनी चाहिए जिससे कम से कम व्यापारी अपने परिवार को रोटी तो खिला सके आज हालत ये है की व्यापारी की दुकान और घर पुरी तरह बर्बाद हो गए है । रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा की हरिद्वार का व्यापारी पुरी तरह मेलो पर निर्भर रहता है और पिछले लगभग एक साल से कोई मेला हरिद्वार मे नहीं हुआ है सरकार को अब व्यापारियो की पीड़ा को समझना चाहिए यदि व्यापारी ही टूट गया तो पुरा प्रदेश आर्थिक रूप से कमज़ोर हो जाएगा और व्यापारी तो बर्बाद हो ही गया है सरकार को एक बार सीधे व्यापारियों से चर्चा करनी चाहिए नहीं तो व्यापारी सड़कों पर उतरेगा । बैठक को सम्बोधित करते हुए रानीपुर महामंत्री मन्नमत भाटिया व सचिव अनुराग निगम ने कहा की सरकार सवेदनहीन हो गई है सरकार ने बिना व्यापारी से बात कके कुम्भ पर कोई निर्णय लिया तो आंदोलन का रास्ता ही मात्र शेष बचेगा और अगर सरकार आज व्यापारी के साथ ना खड़ी हुई तो व्यापारी भी भविष्य में सरकार का चुनाव में विरोध करेंगे । बैठक में उपाध्यक्ष मोहित चौधरी,शुभम,अंशुल,अरुण गोयल,बाबु,विजय कुमार,राजीव कुमार,रवीन्द्र उनियाल,अमर,नितिन,शिवदंत शर्मा,विपिन कुमार,राजेश कुमार,गौरव,पंकज,विमल,अरविन्द चौधरी व संजीव कुमार उपस्तिथ रहे ।

Related Post