Latest News

स्कूल खोलने और ऑनलाइन शिक्षण को लेकर संस्थान की ओर से 88 हजार 341 अभिभावकों पर किया गया सर्वे


कोरोना संक्रमण में स्कूल खोलने और ऑनलाइन शिक्षण को लेकर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से 88 हजार 341 अभिभावकों पर सर्वे किया गया, जिनमें से 45 हजार 959 अभिभावक ऑनलाइन शिक्षण से संतुष्ट हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना संक्रमण में स्कूल खोलने और ऑनलाइन शिक्षण को लेकर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से 88 हजार 341 अभिभावकों पर सर्वे किया गया, जिनमें से 45 हजार 959 अभिभावक ऑनलाइन शिक्षण से संतुष्ट हैं। भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक होडिल सिंह, सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ के प्रबंधक राजीव कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाने से पहले अभिभावकों के सुझाव संस्थान के लिए मायने रखते हैं। सर्वे में 37171 अभिभावकों ने सुधार की अपेक्षा व्यक्त की। 38430 अभिभावकों ने 1 सितंबर, 15764 ने 15 सितंबर, 21995 अभिभावकों ने 1 अक्टूबर से विद्यालय खोले जाने का मत दिया है। सर्वे के आंकड़े अभिभावक परिवारों की राय पर आधारित हैं। अभिभावक बच्चों के प्रति चिंतित दिखाई दिए। सर्वे से प्रबंधन कार्यप्रणाली सुधारी जाएगी। विद्यालय प्रशासनिक आदेश अनुसार ही संचालित होंगे।

Related Post