Latest News

स्नातक प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रवेश की कट मैरिट सूची जारी प्रवेश हेतु कालेज आने की बाध्यता समाप्त


एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.काॅम., बी.ए. तथा बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों की प्रथम मैरिट सूची महाविद्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 26-08-2020। स्थानीय एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.काॅम., बी.ए. तथा बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों की प्रथम मैरिट सूची महाविद्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है जिसको महाविद्यालय की वेबसाईट पर आॅनलाईन भी देखा जा सकता हैै। डाॅ. बत्रा ने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी बड़ी सावधानी पूर्वक मैरिट सूची में अपना नाम देख लें। डाॅ. बत्रा ने जानकारी दी कि जिन अभ्यर्थियों का मैरिट सूची में नाम प्रकाशित हुआ है, उन्हें अथवा उनसे सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति को महाविद्यालय में कोरोना वायरस महामारी के दिशा-निर्देशों के तहत कॉलेज में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। सम्बन्ध्ति संकाय की प्रवेश समिति द्वारा प्रवेशार्थी के आॅनलाईन भरे आवेदन-पत्र तथा प्रमाण-पत्रों की सत्यता आॅनलाईन चैक करते हुए प्रवेश की संस्तुति की जायेगी तथा इस आधार पर प्रवेश नितान्त अस्थायी होगा। मुख्य प्रवेश समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि बी.काॅम. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट 97.80 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर कटआॅफ 85.40 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 83.60 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर कटआॅफ 74.60 प्रतिशत तक, अन्य राज्य हेतु 91.20, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियांे की मैरिट 82.40 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर कटआॅफ 61.80 प्रतिशत तक तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की मैरिट 63 प्रतिशत तक गयी है। बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट 97.00 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर कटआॅफ 59.20 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 58.60 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर कटआॅफ 47.60 प्रतिशत तक, अन्य राज्य हेतु 60, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियांे की मैरिट 59.40 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर कटआॅफ 43.40 प्रतिशत तक तथा अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों की मैरिट 58.40 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 57.20 प्रतिशत तक गयी है। बी.एससी. कम्प्यूटर साईंस वर्ग प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट मैरिट 85.40 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 53.20 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 45.60 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 45 प्रतिशत तक, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियांे की मैरिट 52.40 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 48.20 प्रतिशत तक। बी.एससी. पीसीएम वर्ग प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट 86.20 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 56.00 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 55 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 51 प्रतिशत तक, अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियांे की मैरिट 54 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 48.60 प्रतिशत तक। बी.एससी. सीबीजेड वर्ग प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट 89.8 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 57 प्रतिशत तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों की मैरिट 53.4 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 52.60 प्रतिशत तक, अन्य राज्य के अभ्यर्थियों हेतु मैरिट 57.40 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियांे की मैरिट 53.8 प्रतिशत से प्रारम्भ होकर 48.20 प्रतिशत तक मैरिट सूची की कटआॅपफ गयी है। मैरिट सूची आये समस्त अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 28 अगस्त, 2020 से आॅनलाईन प्रारम्भ कर दी जायेगी। मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जिन प्रवेशार्थियों का नाम मैरिट सूची में आ चुका है वे अपना प्रवेश वैरीफाई कराने हेतु महाविद्यालय की एडमिशन आॅनलाईन वेबसाईट पर निर्धारित प्रपत्र को दिनांक 31 अगस्त, 2020 तक अवश्य भर दें तथा जिस किसी प्रवेशार्थी को प्रवेश से सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो वह काॅलेज कार्यालय में अपनी समस्या का समाधान पा सकता है। सह प्रवेश समन्वयक विनय थपलियाल ने बताया कि मैरिट सूची में अंकित प्रवेश की तिथियों में प्रवेशार्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 03ः00 बजे तक चालू स्थिति में रखेंगे, जिससे उनसे महाविद्यालय द्वारा सम्पर्क किया जा सके।

Related Post