Latest News

सरकार ने रोडमैप पेश कर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कदम उठाने का दिया आश्वासन:हाई कोर्ट


इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से बढ़ती मौतों पर चिंता व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने रोडमैप पेश कर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया, किंतु जिला प्रशासन बिना जरूरी काम के घूमने वालों, चाय पान की दुकान पर भीड़ लगाने वालों पर नियंत्रण करने में नाकाम रहा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से बढ़ती मौतों पर चिंता व्यक्त की है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने रोडमैप पेश कर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया, किंतु जिला प्रशासन बिना जरूरी काम के घूमने वालों, चाय पान की दुकान पर भीड़ लगाने वालों पर नियंत्रण करने में नाकाम रहा। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि ब्रेड बटर और जीवन में चुनना हो तो जीवन ज्यादा जरूरी है। सरकार को संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा व न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने क्वारंटाइन सेंटरों व अस्पतालों की हालत सुधारने को लेकर कायम जनहित याचिका पर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा बल की कमी से हर गली में पेट्रोलिंग नहीं की जा सकती। बेहतर हो लोग स्वयं ही घरों में रहे। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें।

Related Post