Latest News

नीट-2020 के एनटीए ने जारी किया प्रवेश पत्र,परीक्षा के विरोध में छात्रों का कल से देशव्यापी धरना


नीट-2020 के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET 2020) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नीट-2020 के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET 2020) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं, इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसे लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है और छात्रों ने कल यानी कि 27 अगस्त को देशव्यापी धरने की घोषणा की है।इसे भी पढ़ें-NEET-JEE EXAM 2020: जान लीजिए ये दस अहम दिशानिर्देश, इनके बिना परीक्षा केंद्रों में 'नो एंट्री'छात्र अपने घर से ही परीक्षा के आयोजन का विरोध करेंगे और काले झंडे दिखाएंगे। हाथों और माथे पर काले पट्टे पहनकर इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन का विरोध करेगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई छात्र काले मास्क पहनकर और अपनी प्रोफाइल पिक्चर काली करके परीक्षा को स्थगित करने की मांग करेंगे। गौरतलब है कि जहां विपक्षी दल और कई छात्र समूह इस परीक्षा के आयोजन को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि परीक्षा तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी।

Related Post