Latest News

आधे घण्टे ऑनलाइन होमवर्क की फीस 8 घंटे की रेगुलर कक्षाओं के बराबर लिया जाना मानक विरुद्ध:- संजय त्रिवाल


कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूटे हरिद्वार के हजारों अभिभावकों की आवाज शिक्षा विभाग के कानों में पहुंचाने के लिए व्यापारी नेताओं संजय त्रिवाल, डॉक्टर नीरज सिंघल और मनीष गुप्ता ने मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज से मुलाकात की ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूटे हरिद्वार के हजारों अभिभावकों की आवाज शिक्षा विभाग के कानों में पहुंचाने के लिए व्यापारी नेताओं संजय त्रिवाल, डॉक्टर नीरज सिंघल और मनीष गुप्ता ने मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज से मुलाकात की । व्यापारी नेताओं ने शिक्षा विभाग में अपना पक्ष रखा की ऑनलाइन पढ़ाई स्कूलों द्वारा केवल फीस वसूलने का सोचा समझा हथकंडा है ऑनलाइन पढ़ाई में अधिकांश स्कूलों द्वारा विद्यार्थी को केवल होमवर्क दिया जाता है जिसमें छात्रों को स्वयं ही अध्ययन करने के लिए दिया जाता है ऑनलाइन पढ़ाई में प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा की विषय सामग्री समझाने की व्यवस्था नहीं है अतः होमवर्क का मासिक शुल्क रेगुलर अध्ययन शुल्क के समान वसूलना मानक विरुद्ध है स्कूलों में रेगुलर पढ़ाई में अध्यापकों द्वारा 8 घंटे विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के बारे में सही तरीके से समझाने की व्यवस्था होती है जबकि ऑनलाइन वर्क में होमवर्क की भांति स्कूली काम घर में स्वयं करने के लिए दिया जाता है और समझाने का कार्य अभिभावकों या व्यक्तिगत ट्यूशन द्वारा किया जा रहा है। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि इस क्रम में विद्यार्थियों से कितनी फीस ली जाए एक कमेटी का गठन कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Post