Latest News

हरिद्वार व्यापारियों ने मजबूर होकर डमरू बजाकर इनके खिलाफ प्रदर्शन कर स्वास्थ्य विभाग को जगाने का प्रयास किया


श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल वरिष्ठ व्यापारी नेता डॉ नीरज सिंघल के नेतृत्व में खस्ता हाल हो चुके स्वास्थ्य विभाग और सत्ता के नशे में चूर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए व्यापारियों ने मजबूर होकर डमरू बजाकर इनके खिलाफ प्रदर्शन कर के इनको जगाने का प्रयास किया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार श्री गुरू गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल वरिष्ठ व्यापारी नेता डॉ नीरज सिंघल के नेतृत्व में खस्ता हाल हो चुके स्वास्थ्य विभाग और सत्ता के नशे में चूर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए व्यापारियों ने मजबूर होकर डमरू बजाकर इनके खिलाफ प्रदर्शन कर के इनको जगाने का प्रयास किया,गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को अब ग्रहण लग चुका है जिला अस्पताल अब सिर्फ रेफर सेंटर बन कर रहे गया है, जब प्रदेश के मुखिया खुद स्वास्थ्य विभाग देख रहे हो तो इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है, हरिद्वार जिले की जनता को अभिशाप है कि छोटी से भी छोटी बीमारियों के लिए भी आम नागरिक प्राइवेट हॉस्पिटलों को जाने को मजबूर हैं,तथा मोटे मोटे बिलों का भुगतान घर के बर्तन तक बेच कर हो रहा है,व्यापारी नेता राहुल शर्मा ने कहा कि सिर्फ घोषणा करने से समस्याओं का समाधान नहीं होता आये दिन अल्ट्रा साउंड की मशीन खराब रहती है मरीजों को प्राइवेट लैब में अधिक पैसे देकर जाँच करानी पड़ रही है, अभी हाल में ही व्यापार मण्डल के संरक्षक व्यापारी साथी की डेंगू से निधन हुआ है इससे व्यापरियों में काफी आक्रोश है,सड़के गड्ढे बन चुकी है जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बनकर बैठे हैं,कोरोना के साथ गम्भीर बीमारी डेंगू के रूप में खड़ी है, इसका उपचार शायद कभी जिला अस्पताल में सम्भव हो सकें,डॉ नीरज सिंघल ने कहा कि शहर में हो रहे गढ्डों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है डेंगू से तभी लड़ना सम्भव है जब हम पानी भरे इन गढ्डों से निजात मिल सके कोई ऐसे राजनीतिक दलों का नेता बताओं जिसनेअभी तक जिला अस्पताल में आकर किसी गरीब लाचार मरीज की मदद के लिए हाथ बढ़ाया हो,शनिवार रविवार लॉक डाउन का अब तक क्या फायदा देखने को मिला हम साधुवाद देते हैं व्यापारी नेताओं और निजी संस्थाओं को जिन्होंने अपने खर्चे पर पूरे क्षेत्रों को सैनिटाइज कर के इतिहास रचा, इसमे प्रदेश सरकार का योगदान सिर्फ शून्य रहा,अब टूट चुका व्यापारी वर्ग बेहाल हैं, सरकार के पास बड़े बड़े मठाधीशों के लिये तो करोड़ों रुपए है,पर महीनों से एक एक पैसे के लिए मोहताज़ हो चुके मध्यम वर्गीय परिवार व व्यापारियों के लिए खाली ख़जाने है,उन्होंने कहा कि सड़क पर आ चुके व्यापारी वर्ग तथा मध्यम वर्गीय परिवारों की परीक्षा न लें वरना आने वाले चुनाव में अगर हम सबने परीक्षा ली तो बहुत दयनीय स्थिति हो सकती है,गोरक्षनाथ व्यापार मण्डल के महामंत्री विशाल गोस्वामी व राजू बक्शी ने कहा कि खस्ता हाल हो चुकी स्वास्थ्य सेवाएं अगर सुचारू रूप से शुरू नहीं होती तो मजबूर होकर हमे घर घर जाकर बेकाबू हो चुकी व्यवस्था के खिलाफ अलख जगाना पड़ेगा रेफर सेंटर बन चुके जिला अस्पताल जब तक लाइन पर नहीं आयेगा और समन्धित डॉक्टर्स स्टाफ अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा जब तक हम इस जन आंदोलन को जारी रखने पर मजबूर होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में भाग लेने वाले राजेन्द्र जैन,सागर सक्सेना, विकास तंत्रीवाल,अमन त्रिवाल, गोपाल दास, गगन,सचिन त्रिवाल, गुगलानी, सूरज कुमार, दिनेश कुकरेजा, मुकेश कुमार, महिंदर कुमार,विशाल महेश्वरी, राजेश अग्रवाल, ऋषभ गोयल,छविकान्त, नितिन, अमन कुमार, सुनील कुमार, सतीश, बाबू चौहान,आदि उपस्थित रहे।

Related Post