Latest News

पौड़ी में 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस व 136 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार


नशामुक्त "जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, पी. रेणुका देवी द्वारा नशामुक्त "जनपद पौड़ी गढ़वाल" अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, अनिल जोशी के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार व प्रभारी एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार की रोकथाम व संदिग्ध अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी कर धरपकड़ अभियान के दौरान (1) अभियुक्त सागर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी पीपला जागीर टेम्पो तिराहा के पास नूरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के पास से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस व (2) अभियुक्त बीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 नन्दन सिंह निवासी शिवपुर कॉलोनी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल के पास से 42 ग्राम अवैध स्मैक सहित MOTER CYCLE PULSAR वाहन संख्या UK15B9499 मे परिवहन करते हुये आर्मी कैन्टीन पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से लाकर तथा चरस को पहाड़ी क्षेत्रों से एकत्रित करके लाते थे। तथा स्मैक को पहाड़ी क्षेत्रों में तथा कोटद्वार कस्बे के के आस-पास, नजीबाबाद, बिजनौर, हरिद्वार व ऋषिकेश आदी के क्षेत्र के युवाओं को फुटकर में पुडिया बनाकर बेचकर मुनाफा कमाते थे। अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर क्रमशः मु0अ0सं0-234/2020 धारा-8/20/21, मु0अ0सं0-235/2020 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तगणों की धरपकड़ जारी रहेगी। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक व कांउन्सलिंग भी की जा रही है। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। माह अगस्त में जनपद पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 07 व्यक्तियों के विरुद्ध 07 अभियोग पंजीकृत कर 01 किलों 85 ग्राम अवैध चरस व 153.2 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्दन हेतु 2500 रूपये नगत पारितोषिक दिया गया।

Related Post