Latest News

गरीबों को अब गेहूं-चावल के साथ चीनी भी देगी योगी सरकार


राशन की दुकानों पर अब गेहूं-चावल के साथ चीनी भी मिलेगी।योगी सरकार ने पहले चरण में अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी देने का फैसला लिया है।सस्ते दामों में एक किलो प्रति कार्ड चीनी हर महीने आवंटित की जाएगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

राशन की दुकानों पर अब गेहूं-चावल के साथ चीनी भी मिलेगी।योगी सरकार ने पहले चरण में अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी देने का फैसला लिया है। सस्ते दामों में एक किलो प्रति कार्ड चीनी हर महीने आवंटित की जाएगी। अलीगढ़ मंडल में करीब 96204 अंत्योदय कार्ड धारकों को इस योजना का फायदा मिलेगा। अक्टूबर से चीनी आवंटन की शुरुआत हो जाएगी।खाद्य आयुक्त की ओर से सभी जिलों में चीनी उपलब्ध कराने के लिए सहकारी चीनी मिल को पत्र लिखा जा चुका है।प्रदेश सरकार हर महीने राशन कार्ड धारकों को गेहूं-चावल का वितरण कराती है। इसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को पांच किलो प्रति यूनिट राशन मिलता है।इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल होते हैं।वहीं, अंत्योदय कार्ड धारकों को एक मुश्त 35 किलो राशन मिलता है। अब कोरोना काल में लॉकडाउन में आर्थिक मंदी होने से गरीबों को काम न मिल पाने के कारण केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों को नवंबर तक माह में दो बार खाद्यान्न देने का आदेश जारी किया है।माह के प्रथम सप्ताह में दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल दिया जाता है। माह के तृतीय सप्ताह में निशुल्क गेहूं व चावल के साथ एक किलो चना मिलता है।अब योगी सरकार के आदेश पर खाद्य तथा रसद विभाग के आयुक्त की ओर से एक पत्र जारी हुआ है। इसमें सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति माह एक किलो चीनी बांटने के निर्देश दिए है।

Related Post