Latest News

जहर खुरानी गिरोह को माल नहीं मिला तो गंगा में डाल कर हत्या कर दी


वादी दीपक कुमार पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम मामोर थाना कैराना जिला शामली ने थाना हाजा पर मानव गुमशुदगी दर्ज कराते हुए सूचना दी कि उसके दादा अतर सिंह पुत्र धर्म सिंह उम्र 60 वर्ष दिनांक 1 मई 19 को साए अपने घर से हरिद्वार व देहरादून के लिए निकले थे जिनको हरिद्वार में स्नान करने के उपरांत देहरादून मेरे पास आना था परंतु घर से निकलने के उपरांत हरिद्वार पहुंचने के बाद उनका कुछ पता नहीं चल रहा है।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, दिनांक 4 मई 2019 को वादी दीपक कुमार पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम मामोर थाना कैराना जिला शामली ने थाना हाजा पर मानव गुमशुदगी दर्ज कराते हुए सूचना दी कि उसके दादा अतर सिंह पुत्र धर्म सिंह उम्र 60 वर्ष दिनांक 1 मई 19 को अपने घर से हरिद्वार व देहरादून के लिए निकले थे जिनको हरिद्वार में स्नान करने के उपरांत देहरादून मेरे पास आना था परंतु घर से निकलने के उपरांत हरिद्वार पहुंचने के बाद उनका कुछ पता नहीं चल रहा है और उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस में गुमशुदा अतर सिंह कि मानव गुमशुदगी दर्ज की गई मामले की विवेचना प्रारंभ करने पर जानकारी मिली की गुमशुदा अतर सिंह रात करीब 9:30 बजे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे जिनके साथ एक व्यक्ति और दिखाई दे रहा था जो कि उनका हाथ पकड़े हुए था आगे के सीसीटीवी कैमरे देखने पर दोनों व्यक्ति आखिरी बार शिव मूर्ति चौक पर लगे कैमरे में दिखाई दिए आगे के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के उपरांत भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपरोक्त अभियोग को अपहरण की धाराओं में दर्ज कर लिया गया स्थानीय पुलिस द्वारा विवेचना में उस दौरान मिले अज्ञात शवों की शिनाख्त भी परिजनों से कराई गई किंतु अभी तक गुमशुदा अतर सिंह ना ही जीवित और ना ही मृत अवस्था में पाए गए अग्रिम विवेचना में विवेचक उपनिरीक्षक विक्रम धामी चौकी प्रभारी मायापुर द्वारा गुमशुदा अतर सिंह के मोबाइल फोन को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर लगा कर उसका आईएमइआई नंबर रन करवाया गया तो कुछ दिनों पहले जानकारी मिली की गुमशुदा अतर सिंह का फोन थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में किसी अंजेश पुत्र विजय सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा चलाया जा रहा है विवेचक द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह फोन कुछ ही दिन पहले उसे उसके ही गांव के सेठ पाल उर्फ सेठा पुत्र मानसिंह निवासी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान के द्वारा दिया गया उक्त गवाह को सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए तो उसके द्वारा गुमशुदा के साथ दिख रहे दूसरे व्यक्ति की शिनाख्त सेठ पाल उर्फ सेठ के रूप में की अग्रिम पूछताछ पर जानकारी करने के उपरांत कल दिनांक 8, 9, 19 को विवेचक द्वारा उक्त अभियुक्त सेठ पाल को अंबेडकर चौक रामपुर मनिहारान से रात्रि 20:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया जिस ने पूछताछ पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया की वह दिनांक 1 मई 2019 को उसी ट्रेन में जहर खुरानी करने के आशय से बैठा था जिसमें गुमशुदा अतर सिंह हरिद्वार की तरफ आ रहे थे अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने गुमशुदा अतर सिंह को जहरखुरानी करने के आशय से चलती ट्रेन में चाय में कुछ नशीली गोलियां मिलाकर बेहोश करने की कोशिश की परंतु गुमशुदा अतर सिंह पर उसके द्वारा दी गई दवा का कोई असर नहीं हुआ तो उसने यह मन बना लिया कि वह इस बुजुर्ग को ठिकाने लगाने के उपरांत ही उसका सामान प्राप्त कर सकेगा उसके बाद अभियुक्त गुमशुदा अतर सिंह को रेलवे स्टेशन से शिव मूर्ति चौक और बाल्मीकि चौक होते हुए रात्रि करीब 11:30 बजे बिरला घाट पर पहुंचा जहां उसने उस व्यक्ति को गंग नहर में धक्का दे दिया और बुजुर्ग व्यक्ति का सामान चोरी कर लिया बुजुर्ग व्यक्ति के पास से उसे लगभग ₹2500 व एक मोबाइल फोन मिला था अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके घर से गुमशुदा अतर सिंह का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है गुमशुदा अतर सिंह के शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त सेठ पाल उर्फ सेठा पुत्र मानसिंह उम्र 52 निवासी ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस टीम के नाम प्रवीण सिंह कोशियारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर उप निरीक्षक विक्रम धामी प्रभारी चौकी मायापुर उप निरीक्षक राकेश खंडूरी कांस्टेबल संजीव कुमार

Related Post