Latest News

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में देश से की लोकल खिलौने बनाने की अपील


मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को एक और झटका देते हुए स्वदेशी खिलौने का कारोबार बढ़ाने की अपील की है। पीएम ने कहा कि हमें लोकल के लिए वोकल होना है।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साथियों, खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को एक और झटका देते हुए स्वदेशी खिलौने का कारोबार बढ़ाने की अपील की है। पीएम ने कहा कि हमें लोकल के लिए वोकल होना है।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि साथियों, खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं, तो खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं।उन्होंने कहा कि भारत के बच्चों को नए-नए खिलौने कैसे मिलें, भारत, खिलौनों के प्रोडक्शन का बहुत बड़ा हब कैसे बने।पीएम मोदी ने कहा कि अब आप सोचिए कि जिस राष्ट्र के पास इतनी विरासत हो, परम्परा हो, विविधता हो, युवा आबादी हो, क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी, हमें, अच्छा लगेगा क्या? जी नहीं, ये सुनने के बाद आपको भी अच्छा नहीं लगेगा।उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है।कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं, जो अच्छे खिलौने बनाने में महारथ रखते हैं।

Related Post