Latest News

भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक बढ़ी


अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। सरकार ने कुछ उड़ानों को छोड़ भारत से दूसरे देशों में आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक को बढ़ा दिया गया है।वहीं गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर यह रोक लागू नहीं होगा। साथ ही कार्गो उड़ानों को भी इसके लिए छूट है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। सरकार ने कुछ उड़ानों को छोड़ भारत से दूसरे देशों में आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक को बढ़ा दिया गया है।वहीं गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर यह रोक लागू नहीं होगा। साथ ही कार्गो उड़ानों को भी इसके लिए छूट है।एक ओर जहां घरेलू उड़ानों में वृद्धि देखी गई वहीं दूसरे देशों से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर अभी रोक जारी रखने का फैसला लिया गया है। विमानन क्षेत्र के नियामक DGCA ने एक बयान में कहा कि सरकार ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं पर लगी रोक को 31 सितंबर तक विस्तारित करने का फैसला किया है।

Related Post