Latest News

लोग अब रोज-रोज वैसा ही खाना खा रहे हैं,जैसा अक्सर छुट्टियों के दौरान खाते हैं


कोरोना काल में लोगों के खाने की आदत बिगड़ गई है।अमेरिकी शोधकर्ताओं ने गूगल ट्रेंड के विश्लेषण में पाया है कि लोग अब रोज-रोज वैसा ही खाना खा रहे हैं,जैसा अक्सर छुट्टियों के दौरान खाते हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना काल में लोगों के खाने की आदत बिगड़ गई है।अमेरिकी शोधकर्ताओं ने गूगल ट्रेंड के विश्लेषण में पाया है कि लोग अब रोज-रोज वैसा ही खाना खा रहे हैं,जैसा अक्सर छुट्टियों के दौरान खाते हैं। इससे वे ना सिर्फ मोटापे के शिकार हो रहे हैं,बल्कि उनमें ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप में वृद्धि के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी की शिकायत भी पनप रही है।जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के हृदय रोग विशेषज्ञों ने कोरोना काल में लोगों के खान-पान से जुड़ी आदतों का पता लगाने के लिए गूगल ट्रेंड पर दर्ज आंकड़ों का सहारा लिया।इस दौरान उन्होंने देखा कि लोग फास्ट फूड और डिब्बाबंद चीजें ज्यादा मात्रा में खा रहे हैं।इसकी वजह 'वर्क फ्रॉम होम' में काम के बढ़ते दबाव और आलस्य के चलते खाना बनाने से जी चुराना है। मुख्य शोधकर्ता एलिजाबेथ क्लोड्स कहती है कि होटल- रेस्टोरेंट की टेकअवे सेवा भी खानपान बिगड़ने की बड़ी वजह है।

Related Post